इसके अलावा पृथला के ही बीडीपीओ प्रवीन कुमार को गांव मांदकोल में पंचायती रास्ते से अतिक्रमण हटवाने के लिए 08 अगस्त या कार्य पूर्ण होने तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनके अलावा जिलाधीश ने बडौली के एसडीओ (पंचायती राज) अरशद अली को गांव अच्छेजा से अतिक्रमण हटवाने के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 अगस्त को या कार्य पूर्ण होने तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। वहीं हसनपुर के एसडीओ (पंचायती राज) अंकित कुमार को सहनौली गांव की पंचायती भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए 09 अगस्त या कार्य पूर्ण होने तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
वहीं होडल के एसडीओ (पंचायती राज) हबीब अहमद को गांव पेंगलतू में पंचायती जोहड़ से अतिक्रमण हटवाने के लिए 29 अगस्त या कार्य पूर्ण होने तक और पलवल के एक्सइएन (बीएंडआर) रितेश यादव को सिविल अस्पताल चौक से पुराना जीटी रोड पर सोहना मोड तक तत्काल प्रभाव से कार्य पूर्ण होने तक अनाधिकृत अतिक्रमण हटवाने के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 में प्रदत कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: