चंडीगढ़ - हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अब प्रदेश के नेताओं में ज़ुबानी जंग शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है कि किसको क्या बोल रहा है। सबसे ज्यादा बेहाल जजपा का है जिसके अधिकतर विधायक पार्टी छोड़ भाग गए लेकिन दुष्यंत चौटाला लगातार कांग्रेस को घेर रहे हैं। राज्य सभा चुनावों के लिए अभी तक किसी पार्टी ने कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है जिसके बाद दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि
21 अगस्त हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तो हमारे 4-5 विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के क़रीब है। अगर भूपेन्द्र हुड्डा की बीजेपी से साँठ-गाँठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करे। हम पहले से ही…
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 19, 2024
इस पोस्ट के बाद हरियाणा कांग्रेस ने लिखा कि
भाजपा से घूस और लात खाने वाले , पता नहीं कैसे बन जाते है आँख दिखाने वाले
साढ़े चार साल भाजपा की गोदी में खेले और अब दोनों भाई दारू घोटाले की फाइलों के डर से भाजपा के पैरों में लिपटे हैं।सुनो डिप्टी, इस बार पचहतर पार और जमना पार वाली सांठगांठ नहीं चलेगी। जनता आपका वही अंजाम करेगी जो एक जनादेश के गद्दार का होना चाहिए। https://t.co/917sNKWBTc— Haryana Congress (@INCHaryana) August 19, 2024
Post A Comment:
0 comments: