चंडीगढ़ - जनसंसंख्या के हिसाब से हरियाणा देश का बहुत छोटा राज्य है लेकिन खेलों में यहां के खिलाड़ी कई वर्षों से लट्ठ गाड़ रहे हैं। इस प्रदेश के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय पदकों से देश की झोली भर रहे हैं और पेरिस ओलंपिक में अब तक मिले 6 पदकों में 4 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं। मनु भाकर, सबरजोत सिंह , नीरज चोपड़ा के बाद कल रात्रि अमन सहरावत ने भी पदक जीत लिए और पूरा देश अमन को बधाई दे रहा है।
अमन हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं और अमन ने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। माता -पिता के अचानक निधन से उनके घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई थी। इसके अलावा उनकी एक छोटी बहन भी है, जिनकी पढ़ाई के खर्च की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर है। उनके सामने आर्थिक संकट भी था, लेकिन इन तमाम चुनौतियों के बावजूद उनके कड़े हौसलों ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
अमन सहरावत की जीत के बाद उनके दादा जी को लगातार बधाइयां मिल रहीं हैं। 11 साल की उम्र में माता -पिता को खोने के बाद उनके दादा मांगेराम सहरावत ने उन्हें सम्भाला और अब 21 की उम्र में अमन ने ओलंपिक में पदक जीत देश का नाम रोशन कर दिया है ,देखें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पीएम मोदी ने अमन को कैसे दी बधाई।
Congratulations, Aman Sehrawat, on becoming India's youngest Olympic medal winner at the age of just 21 years and a few days.This victory isn’t just yours; it’s a triumph for the entire Indian wrestling contingent. Every Indian is proud of your achievement.Your parents, who… pic.twitter.com/NTSXwuNMs4— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 10, 2024
More pride thanks to our wrestlers!Congratulations to Aman Sehrawat for winning the Bronze Medal in the Men's Freestyle 57 kg at the Paris Olympics. His dedication and perseverance are clearly evident. The entire nation celebrates this remarkable feat.— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2024
Post A Comment:
0 comments: