कैथल - जयहिंद सेना सुप्रीमो डॉ नवीन जयहिंद आज कैथल ज़िले के बाता गाँव में आयोजित भगवान परशुराम जी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पहुँचे । इस अवसर पर नवीन जयहिंद का गाँववासियों ने ज़ोरदार स्वागत किया । जयहिंद ने भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद लिया और कहा कि परशुराम का असली भक्त वही है जो अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाता है ।
भोलेनाथ की पहली कावड परशुराम जी लेकर आये थे । परशुराम जी की सेना में हर समाज के लोग थे । छतीस बिरादरी के लोग आज यहाँ पहुँचें है उनका वे धन्यवाद करते है । साथ ही युवाओं से भी अपील है कि वे नशे और क्राइम से दूर रहे और अपने हक़ की आवाज़ उठाने में कभी पीछे न हटे। किसी ग़रीब -ज़रूरतमंद को न्याय दिलाने में अगर जान भी चली जाये तो पीछे नहीं हटना चाहिए ।वही परशुराम का असली अनुयायी है जो न्याय के लिए लड़े।
जयहिंद ने वही बाता गाँववासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे बाता गाँव का धन्यवाद करते है कि उन्हें इस धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बनने का न्यौता दिया गया । साथ ही जो मान सम्मान दिया उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकते।
Post A Comment:
0 comments: