फरीदाबाद- फरीदाबाद में समय-समय पर सामाजिक कार्यों में आगे रहकर अपनी भूमिका निभाने वाले युवा भाजपा नेता सचिन ठाकुर को भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है अपनी नियुक्ति पर सचिन ठाकुर ने भाजपा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा व सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहां की पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे और युवा मोर्चा संगठन को पहले की भांति मजबूत करने का काम करेंगे।
आपको बता दें कि ठाकुर पिछले 9 वर्ष से फरीदाबाद युवा मोर्चा टीम का हिस्सा रहे हैं और टीम में जिला सचिव,जिला उपाध्यक्ष, व जिला महामंत्री जैसे विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं और अब पहली बार हरियाणा की टीम में हिस्सा बने हैं।
अब बनते ही ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है और कहा की वह हरियाणा के गांव-गांव शहर-शहर जाकर 10 वर्षों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं व फिलहाल की नायाब सैनी सरकार की नीतियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को बतलाएंगे और पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे ताकि विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भाजपा सरकार जीत की हैट्रिक लगा सके।
Post A Comment:
0 comments: