महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार के वर्ष 2019 से अब तक के कार्यकाल में जितना सम्मान अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों को भाजपा ने दिया है, उतना पहले किसी सरकार ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि समाज की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी असीम गोयल का फरीदाबाद आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि लगातार दो बार उनके साथ-साथ असीम गोयल भी विधायक चुने गए हैं और ये इस बात को दर्शाता है कि उनकी जनता में काफी लोकप्रियता है।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने असीम गोयल का स्वागत करते हुए कहा कि असीम गोयल के व्यक्तित्व से वे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष से मंत्री तक का उनका सफर उनकी भाजपा के प्रति निष्ठा का परिचायक है।
अग्रवाल वैश्य समाज हमेशा भाजपा के साथ खड़ा है और आगामी विधानसभा चुनावों में भी तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलाकर भाजपा की सरकार बनाने में अग्रवाल वैश्य समाज की अहम भूमिका रहेगी।भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने आए हुए अग्रवाल समाज के लोगों के साथ-साथ अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भगवान दास गोयल अध्यक्ष वैश्य अग्रवाल समाज बल्लभगढ़, राकेश गुप्ता, राकेश गर्ग, महेश आर्य, आईडी महाजन, कुलदीप अग्रवाल, पवन गुप्ता, सुभाष गोयल, नरेश अग्रवाल, सुमेर मित्तल, मुकेश बंसल, पंकज गर्ग, जयप्रकाश, डीपी जैन, संदीप बंसल, रामकिशोर अग्रवाल, विनोद मित्तल, राधेश्याम बंसल, नीरज मित्तल, अशोक गोयल, नरेश मित्तल, कुलदीप सिंघल, योगेश गोयल, कृष्णचंद अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, डीसी गर्ग, हरीश मंगला, संत गोपाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी, मनोज मंगला, शिव वशिष्ठ सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: