Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने SDM शिखा अंतिम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Sarva-Karmachari-Sangh-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Sarva-Karmachari-Sangh-Haryana

फरीदाबाद 18 जुलाई कर्मचारियों, मजदूरों के प्रति राज्य सरकार की उपेक्षाकृत, उदासीनता एवं तानाशाही पूर्ण नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने भरी हुंकार जिला उपाय कार्यालय सेक्टर 12 पर किया जोरदार प्रदर्शन जिला प्रशासन द्वारा जिला परिसर का मुख्य द्वार बंद करने पर भड़के कर्मचारी सरकार व प्रशासन के खिलाफ कर्मचारियों ने जमकर  नारेबाजी की ।  पुलिस प्रशासन और कर्मचारियों के बीच हुई जोरदार झड़प। 

गौरतलब है कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्यस्तरीय आंदोलन के तहत दर्जनों विभागों के कर्मचारी टाउन पार्क ओपन थिएटर में एकत्रित हुए और जिला प्रधान करतार सिंह जागलान की अध्यक्षता में विरोध सभा का आयोजन किया सभा का संचालन जिला कोषाध्यक्ष मास्टर भीम सिंह ने किया। विरोध सभा के बाद कर्मचारी जुलूस बनाकर सेक्टर 12 जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां फरीदाबाद एसडीएम शिखा अंतिम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। 

सर्व कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री व संघ के जिला सचिव युद्धवीर खत्री ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने समय रहते हरियाणा  कौशल विकास रोजगार निगम में लगे कर्मचारियों सहित विभिन्न प्रकार के ठेकों व अनुबन्धित, पार्टटाइम में लगे कच्चे कर्मचारियों को नीति बनाकर पक्का करने सहित पुरानी पेंशन बहाल करने, सरकारी, अर्ध सरकारी विभागो बोर्डो, स्कूलो, कालेजो, निगमो में दो लाख  से भी अधिक रिक्त पदों पर पक्की भर्ती करने, निजीकरण पर रोक लगाते हुए विभागों का विस्तार करने , आठवें वेतन आयोग का गठन करने, गुरुग्राम नगर निगम के 26 आंदोलनकारी सफाई कर्मचारी नेताओं को बहाल करने व 3480 व अन्य पालिका परिषद निगमो के छटनी ग्रस्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने, व फरीदाबाद बिजली विभाग के हटाए गए 29 पार्ट टाइम सफाई कर्मचारियों की नौकरी बहाल करने, सहित अन्य मांगों का सरकार समाधान करे । 

उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने विधानसभा चुनावो से पहले कर्मचारियों की मांगों का समाधान नही किया तो प्रदेश के कर्मचारी जनता के बीच जाकर सरकार की किसान, मजदूर, कर्मचारी विरधी नीतियों का खुलासा करेंगे। विरोध प्रदर्शन में अन्य के अलावा  जिला वरिष्ठ उपप्रधान बलबीर बालगुहेर, उपप्रधान जगदीश चन्द, रविन्द्र नागर, के अलावा एएचपीसीवर्करज यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान सब्बीर अहमद, सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन, रोडवेज वर्कर्स यूनियन के जिला प्रधान जयपाल राठी,हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के महासचिव सुभाष देशवाल, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष भीम सिंह, नगरपालिका के जिला प्रधान दलीप बोहत, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रधान नवल नरवत, ब्लॉक बल्लभगढ के प्रधान रामकेश सहारण, बड़खल ब्लॉक के प्रधान अनूप बाल्मिक, फरीदाबाद ब्लॉक के वरिष्ठ उपप्रधान कल्लूराम, तिगांव के मनोज बालगुहेर, सफाई कर्मचारी यूनियन नगर निगम फरीदाबाद के जिला प्रधान गुरचणसिंह खाण्डिया, हुड्डा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अजीत सिंह ने भी भाग लिया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: