हमारे लिए पूर्व में नेतृत्व प्रदान करके गए व्यक्तियों के विचार मार्गदर्शन करते हैं। भारतीय जनता पार्टी में सभी लोग एक परिवार के रूप में काम करते हैं। उन्होंने सभी से कहा कि अब विधानसभा चुनाव में समय नहीं रह गया है। सब मिलकर उसी तरह तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की दिशा में कार्य करें जैसे देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है।
नागर ने मंडल अध्यक्षों से आगामी चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की जानकारी ली। सेक्टर दो पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने गुलदस्ता और शॉल भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर सभी शक्ति केंद्र प्रमुखों ने बैठक में हिस्सा लिया और भविष्य के चुनावों को लेकर बूथ स्तर तक तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर बल्लभगढ़ विधानसभा के तीन मंडल अध्यक्ष कैलाश वशिष्ठ, अनुराग गर्ग एवं गजेंद्र वैष्णव, बल्लभगढ़ विधानसभा के मंडल प्रवासी रवि सोनी अरुण द्विवेदी और संदीप शर्मा, पारस जैन, पी एल शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: