फरीदाबाद, 23 जुलाई : वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह के जन्मदिन के अवसर पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। शहर के अलग-2 कोनों से लोग उनको बधाई देने के लिए आ रहे थे। कोई केक, तो कोई मिठाई एवं बुके लेकर उनको जन्मदिन की शुभकानाएं दे रहे थे। अपने जन्मदिवस के शुभअवसर पर ग्रीन ब्रिगेड वृक्षारोपण संस्था द्वारा सैनिक कॉलोनी, चौपाल पर बरगद का पौधा लगवाकर दिन की शुरूवात की गई। ग्रीन ब्रिगेड टीम द्वारा मिले स्नेह और आशीर्वाद के लिए उन्होंने टीम का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि हम सबको प्रण लेना चाहिए कि अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक पौधा अवश्य लगाएं। पौधों का जीवन में अनंत महत्व है और किसी भी कृत्रिम चीज से इनके महत्व को कम नहीं किया जा सकता। हम अगर स्वच्छ एवं बेहतर श्वांस ले पा रहे हैं तो इन पौधों की वजह से ही। पौधे हमारे लिए जीवनदायिनी हैं और इनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है।
इस मौके पर विजय प्रताप सिंह की धर्मपत्नी वेणुका प्रताप खुल्लर, पार्षद राकेश भड़ाना, राजू सहित ग्रीन ब्रिेड वृक्षारोपण की तमाम टीम मौजूद रही। इसके बाद विजय प्रताप के निवास पर उनके चाहने वालों का तांता लगा रहा और लोग बधाई देने आते रहे। विजय प्रताप ने अपने जन्मदिन पर जनता से मिले अपार प्यार और स्नेह के लिए आभार प्रकट किया और जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करता रहूंगा, यही मेरा ध्येय है। इस मौके पर सांसे फाउंडेशन के अध्यक्ष जसवंत पवार ने भी जन्मदिन के अवसर पर कदम का पौधा विजय प्रताप के हाथों से लगवाया।
Post A Comment:
0 comments: