फरीदाबाद, 14 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि बालिकाओं के अच्छे भविष्य के लिए वह सुकन्या समृद्धि योजना के खाता खुलवाएं। सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की हुई है। योजना के तहत बालिका का जिले के किसी भी डाकघर या बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है। माता-पिता द्वारा इस खाते में जोड़ा गया पैसा बालिका को अपने जीवन में आगे बढ़ने में सहायता करेगा।
उपायुक्त ने बताया कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान को गति देने के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया है। खाता कम से कम 250 रुपए में खोला जा सकता है। एक वर्ष में अधिक से अधिक खाते में एक लाख 50 हजार रुपए जमा करवाए जा सकते हैं। सरकार द्वारा जमा राशि व परिपक्वता राशि पर इनकम टैक्स में छूट दी गई है।
इस योजना के तहत 10वीं की परीक्षा पास करने तथा 18 वर्ष की आयु होने पर लड़की की शिक्षा के लिए आधा पैसा भी निकाला जा सकता है। शेष राशि शादी के समय निकाली जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र के साथ बेटी का जन्म प्रमाणपत्र, माता या पिता का फोटो, आईडी तथा रिहायशी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। सुकन्या खाता खोलने के लिए बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: