इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने जरूरतमंद बच्चों को कॉपियां, पेन-पेंसिल और शिक्षा के दौरान उपयोग होने वाली अन्य स्टेशनरी वितरित की। इसके अलावा इन सभी बच्चों को मिठाईयां भी वितरित की गई। इस दौरान जेटली ने यहां पढऩे वाले बच्चों से शिक्षा से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे। बच्चों ने सवालों का सटीक जवाब देने के साथ साथ अपनी विभिन्न तरह की प्रतिभाओं का भी प्रदर्शन किया।
सेक्टर 21 की ग्रीनबेल्ट पर जरूरतमंद बच्चों का निशुल्क स्कूल चलाने वाले समाजसेवियों ने जेटली को बताया कि आसपास की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले और सेक्टर के मकानों में घरेलू सहायकों का काम करने वाली महिलाओं के बच्चों को यहां बुला कर उनके मन में शिक्षा के प्रति अलख जगाने का काम किया जा रहा है।
जब बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव उत्पन्न हो जाता है तो उनका दाखिला सरकारी स्कूल में करवा दिया जाता है। अब तक सैंकड़ों बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाया जा चुका है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने समाजसेवियों का आश्वासन दिया कि वे इन बच्चों की हर सम्भव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और समय समय पर उन्हें शिक्षण सामाग्री उपलब्ध करवाते रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: