21 जून को किया जाएगा मुख्य कार्यक्रम
21 जून को प्रात: 7.00 बजे से 8.00 बजे तक अंतरराष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर पलवल शहर के सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में किया जाएगा। इसके अलावा खंड स्तर पर भी कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे।
यह दिए निर्देश-
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत ङ्क्षसह रांगी ने उपरोक्त कार्यक्रमों में कानून व्यवस्था एवं पार्किंग के समूचित प्रबंध, एम्बुलेंस व आपात सेवा, समारोह स्थल पर निर्बाध बिजली सप्लाई, स्कूली बच्चों के लिए यातायात एवं परिवहन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, समारोह स्थल पर साफ-सफाई, अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था तथा प्रतिभागी बच्चों को रिफरेशमेंट मुहैया करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम पलवल नरेंद्र कुमार, डीएसपी नरेश कुमार, जिला आयुष विभाग के अधिकारी डॉ. संजीव, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, डीडीपीओ संजय टांक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: