फरीदाबाद लोकसभा से एक बड़ी जीत दर्ज कर और केंद्र में मंत्री बनने के बाद आज केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद जिला कार्यालय “अटल कमल” पहुंचे । जिला कार्यालय पहुँचने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया । इस अवसर पर लोकसभा क्लस्टर प्रभारी मनीष ग्रोवर ने फरीदाबाद लोकसभा चुनाव की समीक्षा की और केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
हरियाणा सरकार में उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, राजेश नागर, दीपक मंगला, जगदीश नायर, प्रवीण डागर, लोकसभा प्रभारी जी.एल. शर्मा, लोकसभा संयोजक अजय गौड़, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री नीरा तोमर, फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पलवल जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, मनोज वशिष्ठ, वीरपाल दीक्षित ने भी केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को मंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनायें दी ।
फरीदाबाद लोकसभा में एक बड़ी जीत दर्ज करने पर कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित विधानसभा प्रभारियों और संयोजकों और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । उन्होंने फरीदाबाद की देवतुल्य जनता का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने तीसरी बार फरीदाबाद से जिताकर संसद में भेजा ।
लोकसभा क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार मनीष ग्रोवर ने विधानसभा प्रभारियों और संयोजकों से लोकसभा चुनाव परिणाम पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि फरीदाबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्ण मनोयोग से कार्य किया जिसका परिणाम रहा कि फरीदाबाद लोकसभा को लगातार तीसरी बार एक बड़े अन्तर से जीता । समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी विधायकों, प्रभारियों और संयोजकों से विधानसभाओं के एक एक बूथ के परिणाम की समीक्षा की।
मनीष ग्रोवर ने कहा कि भाजपा ने फरीदाबाद लोकसभा चुनाव में एक बड़ी जीत दर्ज की और आगामी विधानसभा चुनावों में तीसरी बार जीत दर्ज करके प्रदेश में भी तीसरी बार सरकार बनायेंगे । लोकसभा प्रभारी जी.एल. शर्मा और लोकसभा संयोजक अजय गौड़ ने भी लोकसभा चुनाव की समीक्षा की । उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, विधायकों और जिला अध्यक्षों ने भी बैठक को संबोधित किया ।
इस बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधानसभा प्रभारी एवं संयोजक मूलचंद मित्तल, अनिल नागर, वजीर सिंह डागर, आर.एन. सिंह, पंकज रामपाल और सुखबीर मलेरना, पवन पूनिया, भगवान सिंह, प्रवीण ग्रोवर, सूरज पांडे, गिर्राज सिंह डागर, जवाहर सौरोत, हरेन्द्र राणा जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, सह प्रभारी राज मदान उपस्थित रहे ।
Post A Comment:
0 comments: