फरीदाबाद, 06 जून। उपमंडल अधिकारी बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने बताया कि बल्लभगढ़ लघु सचिवालय के वर्ष 2024-25 (01/062024 से 31/03/2024) के लिए कैंटीन व साइकिल स्टैंड का ठेका 07/06/2024 को प्रातः 10:00 बजे एसडीएम कार्यालय के कोर्ट रूम नंबर-03 में छोड़ा जाएगा। ठेका लेने के इच्छुक व्यक्ति 07/06/2024 को प्रातः 10:00 बजे तहसील दफ्तर बल्लभगढ़ में उपस्थित होकर बोली दे सकते हैं।
बल्लभगढ़ लघु सचिवालय के केंटीन व साइकिल स्टैंड की कल लगेगी बोली : त्रिलोक चंद
SDM-TRILOK-CHAND-FARIDABAD-BALLBHGARH
Post A Comment:
0 comments: