Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में 14 से 22 जून तक इन जगहों पर PPP का सुधार करने के लिए लगेंगे विशेष शिविर

PPP-Improvement-Camp-In-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

PPP-Improvement-Camp-In-Faridabad

फरीदाबाद, 13 जून। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने बताया कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) की खामियों को दूर करने 14 से  22 जून तक  विशेष शिविर लगाए जाएंगे। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में होने वाली खामियों को आमजन के साथ घर के पास दुरुस्त किया जाएगा। ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इन कैंपों में डेटा क्लींजिंग, डेटा अपडेशन और सत्यापन किया जाएगा।

ब्लॉक लेवल कैंप पर निर्धारित कैंप के स्थान 

राजकीय मिडिल स्कूल, गांव सरूरपुर, फरीदाबाद, राजकीय मिडिल स्कूल, गांव मांगर, फरीदाबाद, राजकीय प्राइमरी स्कूल, गांव खोरी जमालपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल, आलमपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल, गांव खेड़ी गुजरान, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज), गांव पाली, राजकीय हाई स्कूल, गांव धौज, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फतेहपुर तगा, राजकीय प्राइमरी स्कूल, गांव नेकपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल, मादलपुर, राजकीय मिडिल स्कूल, ददसिया, राजकीय प्राइमरी स्कूल, भास्कोला, राजकीय प्राइमरी स्कूल, सहधोला अमीपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल, बदरपुर सईद, राजकीय प्राइमरी स्कूल, गांव कंवरा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव जसाना।

तिगांव ब्लॉक लेवल पर निर्धारित कैंप के स्थान

राजकीय प्राइमरी स्कूल, गांव अलीपुर, राजकीय मिडिल स्कूल, गांव अरवा, राजकीय उच्च विधालय, गांव भुआपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल, गांव चिरसी, राजकीय प्राइमरी स्कूल, गांव फैज़पुर खादर, राजकीय उच्च विधालय, गांव मंधावली, राजकीय प्राइमरी स्कूल, गांव रायपुर कला, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिगांव।

बल्लभगढ़ ब्लॉक लेवल पर निर्धारित कैंप के स्थान 

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव फिरोजपुर कला, राजकीय उच्च विधालय, समयपुर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव खंदावली, राजकीय प्राइमरी स्कूल, गांव मौजपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल, गांव नरहावली, राजकीय उच्च विधालय, गांव गढ़खेड़ा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दयालपुर, राजकीय मिडिल स्कूल, गांव सुनपेड़, राजकीय उच्च विधालय, गांव सागरपुर, राजकीय उच्च विधालय, गांव जाजरू, राजकीय प्राइमरी स्कूल, गांव साहपुर खुर्द, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिकरी, राजकीय उच्च विधालय, गांव बीजोपुर, राजकीय उच्च विधालय, गांव मोहला, राजकीय प्राइमरी स्कूल, प्रहलादपुर माजरा डीग, राजकीय उच्च विधालय, बहबलपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल, लडौली, राजकीय प्राइमरी स्कूल, महमदपुर, राजकीय उच्च विधालय, गांव हीरापुर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छांयसा, राजकीय प्राइमरी स्कूल, पंचायती झुग्गी छांयस, राजकीय कन्या उच्च विधालय, मोहना, राजकीय मिडिल स्कूल, गांव अटेरना, राजकीय उच्च विधालय, जवान, राजकीय मिडिल स्कूल, गांव पन्हेड़ा कला, राजकीय कन्या मिडिल स्कूल, फतेहपुर बिल्लौच।

म्युनिसिपल एरिया फरीदाबाद में निर्धारित कैंप के स्थान 

वार्ड नम्बर - 01 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गौंछी, वार्ड नम्बर - 02, 03, 04 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 22, वार्ड नम्बर - 05 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जनता कॉलोनी, वार्ड नंबर - 06, 07 और 08 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सारण, वार्ड नंबर - 09 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नंगला गुजरान, वार्ड नंबर - 10 में राजकीय प्राइमरी स्कूल, डबुआ कॉलोनी नियर सब्जी मंडी, वार्ड नंबर - 11 और 12 में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी -02, वार्ड नंबर - 13 में राजकीय प्राइमरी स्कूल, मिलहार्ड कॉलोनी, वार्ड नंबर - 14  में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी- 05, वार्ड नंबर - 15 में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी- 03, वार्ड नंबर- 16 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव भांकरी, वार्ड नंबर - 17 और 18 में अनखीर सरकारी स्कूल, वार्ड नंबर- 19 में फत्तेहपुर चंदीला सरकारी स्कूल, वार्ड नंबर - 20 और 21 में लकड़पुर सरकारी स्कूल, वार्ड नंबर - 22, 23 और 24 में एमएलए तिगांव राजेश नागर कार्यालय, वार्ड नंबर- 25 में राजकीय प्राइमरी स्कूल, इस्माइलपुर फरीदाबाद, वार्ड नंबर - 26 और 27 में राजकीय प्राइमरी स्कूल, राजीव नगर, वार्ड नंबर - 28 और 29 में राजकीय मिडिल कन्या विधालय, ओल्ड फरीदाबाद, वार्ड नंबर - 30 और 31 में राजकीय प्राइमरी स्कूल, सेक्टर- 18, वार्ड नंबर - 32 में राजकीय प्राइमरी स्कूल, अजरौंदा फरीदाबाद, वार्ड नंबर - 33, 34 और 35 राजकीय प्राइमरी स्कूल, प्रेम नगर, वार्ड नंबर - 36, 37, 38 और 39 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बल्लभगढ़, वार्ड नंबर - 40 में राजकीय प्राइमरी स्कूल, अजरौंदा फरीदाबाद।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: