साथ ही जयहिन्द ने बताया की 30 जून को झाड़ू वाले जींद में रैली कर रहे है तो एक लाला जी तो जेल के अंदर है लेकिन जो लाला जी बाहर है उनको व रैली में पहुंचने वाले सभी झाड़ू वालो को यह बताया चाहिए की एस वाई एल के ऊपर उनका क्या स्टैंड है? साथ ही जयहिन्द ने कहा की हरियाणा के जितने भी लोग इन झाड़ू वालो से जुड़े हुए है वे भी उनसे सवाल पूछे की पंजाब में सरकार द्वारा हरियाणा को एस वाई एल का पानी देने से क्यों मना किया जा रहा है,हरियाणा के साथ यह गद्दारी क्यों? जो आपको आपके हक का पानी नहीं दिलवा सकता वो आपके लिए क्या ही करेगा। जींद के लोग तो सबसे ज्यादा पानी की कमी से प्रभावित है। हमने जो 1 लाख रुपए का ईनाम लाला जी के बयान पर रखा था वह अभी भी बरकरार है।
आपको बता दें की पंजाब से पानी पाकिस्तान तो जा रहा है लेकिन हरियाणा में नही आ रहा। एस वाई एल का पानी हरियाणा को मिलना चाहिए यह फैसला माननीय सुप्रीम कोर्ट सुना चुकी है, लेकिन पंजाब सरकार वह पानी नही दे रही। एस वाई एल का पानी पानी न मिलने की वजह से ही हरियाणा के हाहाकार मचा हुआ है।
जयहिंद ने कहा की हम यह चाहते है की सभी को पानी मिले कोई भी प्यासा न रहे। हरियाणा वाले पीने का पानी देदेंगे दिल्ली को लेकिन दिल्ली में जो झाड़ू वाले है वे हमे ये बताए की एस वाई एल का जो पानी हरियाणा को मिलना है उस पर कोई बोलेगा या नही, हमारे माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी को बोलना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट में जाना चाहिए।
जयहिन्द ने लोगो से अपील करते हुए कहा की एक चुनाव तो हो चुके है दूसरे चुनाव अभी आ रहे है, अपने हक की आवाज उठाओ। इस पार्टियों व नेताओ की गुलामी कब तक करोगे पानी तो पीना ही पड़ेगा। और आज जब यह स्थिति बनी हुई है तो आप सोचिए आज से 5–10 साल के बाद क्या हालात होंगे।
जयहिन्द ने कहा की जब हम एस वाई एल को लेकर आंदोलन करते थे तो लोग हम पर हस्ते थे, तो आज उन लोगो से कहना चाहता हुं की वे भाजपा, कांग्रेस, आप वालो से पूछे और एस वाई एस पर सवाल करें।
नवीन जयहिन्द ने माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से अपील करते हुए कहा की जो सीईटी क्वालीफाई का मामला है उसमे जो 4 गुना पॉलिसी के अंदर है व जिन बच्चों ने सीईटी क्वालीफाई किया हुआ है उनको दूसरी भर्तियों में मौका देना चाहिए, यहां तक कि सरकार खुद कह रही है की 2 लाख के करीब वेकांसी खाली है तो जो कच्चे कर्मचारी है उनको पक्का किया जाए व खाली पदों पर भर्तियां करें अगर सरकार नहीं कर सकती है तो यह भर्तियों की जिम्मेदारी फौज को दी जाए। ताकि जो भर्तियां होने पर हमने भंडारा बोला था वह तो तभी हो सकता है जब भर्तियां होंगी।
जयहिन्द ने बताया की वे 21–22–23 जून को पहाड़ो में जयहिंद सेना के कोर कमांडरो द्वारा एक कैम्प लगा रहे है है जिसमे आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। शुक्रवार 21 जून को रोहतक तम्बू से जयहिंद सेना के कोर कमांडर निकलेंगे जिन्होंने पिछले लगातार तीन सालों से बुढ़ापा पेंशन, फैमिली आईडी, खेल कोटे व बेरोजगारों के लिए लड़ाई लड़ाई लड़ी है वे सभी साथी शामिल होंगे। इन्होंने तब वह लड़ाई लड़ी जब ये सर्कस के शेर अपनी गुफाओं में छुप कर बैठे थे।
Post A Comment:
0 comments: