जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद आज रोहतक के गांव गद्दी खेड़ी के शहीद मोहित कलकल को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे । रोहतक के गांव गद्दी खेड़ी निवासी आर्मी का जवान गुजरात में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया।
मोहित करीब 10 साल पहले आर्मी में भर्ती हुआ था और अब उनकी ड्यूटी गुजरात के वडोदरा में थी। जवान अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। हालांकि उनसे बड़ी 2 बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। जवान की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम हैं।
इस मौक़े पर नवीन जयहिंद ने कहा कि ये परिवार के लिए बड़े दुख की घड़ी है जब इकलौता बेटा और बुढ़ापे का सहारा असमय इस दुनिया से चला जाता है । वे तन-मनधन से परिवार के साथ है और सरकार से अपील है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार परिवार की हर प्रकार की मदद के लिए तैयार हो। आर्थिक मदद उनके बेटे की कमी तो पूरा नहीं कर सकता लेकिन उनके जीवन को आसान कर देगा।
Post A Comment:
0 comments: