प्रथम चरण में इन जिलों में करवाई जाएंगी खेल प्रतियोगिताएं-
जिला खेल अधिकारी सुदेश कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में जींद जिला में कुश्ती फ्री स्टाइल, कुश्ती ग्रीको रोमण और रोविंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। इसके अलावा अंबाला में तैराकी और जिमनास्टिक, कुरुक्षेत्र में साईक्लिंग, जूडो और हॉकी(लडक़े), और करनाल में क्याकिंग, कनोईंग और सलालम, फैंसिंग, हैंडबॉल, फुटबॉल व क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।
द्वितीय चरण में इन जिलों में करवाई जाएंगी खेल प्रतियोगिताएं -
द्वितीय चरण में पंचकूला जिला में वालीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी(लड़कियां), बॉक्सिंग और कबड्डïी प्रतियागिताएं करवाई जाएंगी। इनके अलावा फरीदाबाद में ताईक्वांडों और शूटिंग, गुरुग्राम में आर्चरी और एथलेटिक्स, अंबाला में टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग और टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: