Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में चर्चा , कौन बनेगा मोदी का मंत्री

Haryana-Election-Sps
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़ /फरीदाबाद -  हरियाणा से कौन बनेगा एन डी ए सरकार में मंत्री? इन पनज प्यारो इंदरजीत, किशनपाल गुज्जर, मनोहर लाल, नवीन जिंदल और धर्मवीर में से l हरियाणा के राजनीतिक, प्रशासनिक और मीडिया सर्किल में यह सवाल पूछा जा रहा है l इंदरजीत और कृषणपाल गुज्जर तो मोदी की भाजपा सरकार में भी मंत्री थे सो ऐसे में उनके शामिल होने पर कोई सवालिया निशान नहीं दिखता l अब बात आती है धरमवीर, मनोहर लाल और नवीन जिंदल की l नवीन जिंदल के लिए तो सांसद बनना हीमंत्री पद से भी बड़ी बात है l अब बचे धरमवीर और मनोहर लाल l धरमवीर ने इस बार हैट्रिक बनाई है और वे जाट समाज से है l  अब चर्चा मोदी के खास मनोहर लाल की l अगर मोदी का चार सौ पार का नारा सफल हो जाता तो मनोहर लाल मोदी के साथ ही मंत्री बनते l लेकिन अब हालात कुछ बदल गए हैं और मोदी खुद नायडू और पलटू राम नीतीश कुमार के रहम पर है l वैसे भी हरियाणा से तीन मंत्री लेना कुछ अटपटा सा लगता है क्योंकि सीट तो केवल  पांच जीती है l  फिर मनोहर लाल का क्या होगा? साढ़े नौ वर्ष सी एम रहकर मनोहर लाल केवल पांच सीट जीता पाए l वो भी इंदरजीत, धरमवीर और कृषणपाल  तो अपने दम पर जीते और इन सभी नेताओं में कृषणपाल गुर्जर ऐसे नेता हैं जिन्हे सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली है।  राव इंद्रजीत कई विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो सके। 

मनोहर लाल ने हिसार से कैप्टन अभिमन्यु और सिरसा से सुनीता दुग्गल की टिकट कटवा कर पार्टी में नए नए आए रंजीत चौटाला और अशोक तंवर को दिलवा दी l  सोनीपत से बडोली को दिलवा दी l नवीन जिंदल तो बहुत कम वोट से जीता है और उसकी टिकट भी हाई कमान ने दी है l मनोहर लाल तो कुरूक्षेत्र से रेणु बाला गुप्ता को टिकट दिलवाना चाहते थे l नवीन जिंदल भी बाघेश्वर धाम के आशीर्वाद से बाल बाल बचे है l प्रचार के दौरान पानीपत में ब्राह्मण सम्मेलन में मनोहर लाल को यह कह दिया कि आप बिना बुलाए आए हो l 

 पंजाबी समाज के नेता होने के बावजूद वे भाजपा प्रत्याशियों को पंजाबी समाज की वोट नहीं दिलवा सके l  चार महीने बाद हरियाणा में असेम्बली चुनाव होने हैं l उनमें मनोहर लाल की क्या भूमिका रहेगी ? शुरू में यह चर्चा थी कि उन्हे नड्डा की जगह पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाएगा l लेकिन सवाल यह है कि जिस बन्दे ने हरियाणा में पार्टी का बनटाधर कर दिया हो वो राष्ट्रीय अध्यक्ष बन कर क्या गुल खिलाएगा l मनोहर लाल ने रामबिलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु, अनिल विज और ओम प्रकाश धनकड़ सहित पार्टी के कड़ावर नेताओं को ठिकाने लगा अपने चापलूस बराला जैसे आधारहीन लोगो को  आगे बढ़ाने का काम किया l  मनोहर लाल ने ओम प्रकाश धनकड़ को खुदेलाइन लगवा दिल्ली का प्रभारी बना दिया लेकिन वे वहा भी कामयाब रहे l
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: