चंडीगढ़, 12 जून - हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर में अपने जन्मदिन के अवसर पर परिवार के सदस्यों के साथ पूजा अर्चना की। मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना के दौरान देश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए प्रार्थना की। विधिपूर्वक पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर की परिक्रमा भी की।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचने पर उपायुक्त डा. यश गर्ग ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, श्री माता मनसा देवी के सीईओ अशोक बंसल, महासचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वी सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: