फरीदाबाद- दिनांकः 12 जून 2024 फरीदाबाद से सरदार रंजोत सिंह सन्नी ने सरदार रवनीत सिंह बिट्टू को केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री बनने पर दिल्ली कार्यालय पर पहुचंकर बधाई दी। सरदार रंजोत सिंह ने बताया कि उनके रवनीत सिंह बिट्टू से पूराने सबध्ंा है। सरदार रंजोत सिंह सन्नी का कहना था कि रवनीत सिंह बिट्टू जी से मुलाकत काफी अच्छी रही और हमे उम्मीद है इनके नेत्त्व में रेल विभाग उचांइयों को छूएगा और अब पंजाब के मुद्दों हल होंगे। पंजाब में क्राइम बढ़ रहा है और नशा बढ़ रहा है इसको खत्म किया भी जायेगा। एक बार मोदी सरकार फिर से देश के विकास के लिए काम करेगी।
सरदार रजोंत सिंह ने केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के आगे मांग रखी कि शाने पंजाब ट्रैन जोकि दिल्ली से पंजाब को जाती है उसको फरीदाबाद से शुरू किया जाए ताकि फरीदाबाद पंजाब को जाने वाले लोगो को इसका लाभ मिल सके।
Post A Comment:
0 comments: