Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कांग्रेसी नेताओं ने ठेकेदारों के सिर फोड़ा महेंद्र प्रताप की हार का ठीकरा

Faridabad-Congress-news-14
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
फरीदाबाद। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा देश भर में किए गए बेहतर प्रदर्शन पर जिले के कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सहित केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद जताया है। शुक्रवार को मैगपाई होटल में कांग्रेसी नेताओं में मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित गौड़, पूर्व पार्षद प्रवेश मेहता, पूर्व पार्षद जगन डागर, युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया, बीरपाल गुर्जर, वेदप्रकाश यादव, पूर्व पार्षद दीपक चौधरी, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, वरिष्ठ नेता ललित बंसल, राजकुमार शर्मा, संजय सोलंकी, अशोक रावल आदि नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करके हरियाणा में पांच सीटें जीतने पर प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नए जोश का संचार हुआ है और वह विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है।


 उन्होंने फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप की हार का ठीकरा कई विधानसभाओं के कुछ ठेकेदारों के सिर पर फोड़ते हुए कहा कि उनकी वजह से फरीदाबाद की सीट पार्टी को गंवानी पड़ी, अगर यह ठेकेदार पार्टी समर्पित भावना के तहत काम करते तो कांग्रेस प्रत्याशी बड़ी जीत हासिल कर सकते थे। इन ठेकेदारों न केवल कांग्रेस प्रत्याशी को गुमराह किया बल्कि वर्करों के कार्यक्रम भी रद्द करवा दिए, बूथों में बाहर के बच्चे बिठा रखे थे, जिसका खमियाजा कांग्रेस पार्टी को चुनावी हार के रुप में भुगतना पड़ा। कांग्रेसी नेताओं ने संयुक्त रुप से मांग की कि वह फरीदाबाद की हार का विश£ेषण करें और जिन नेताओं ने पार्टी को भीतरघात नुकसान पहुंचाया है, उसके खिलाफ सख्त एक्शन ले ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सरकार बना सके।



फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: