उपायुक्त ने क्रमवार सेक्टर 16 स्थित के एल मेहता स्कूल, सेक्टर 16 स्थित स्कॉलर्स प्राइड स्कूल, सेक्टर- 14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल और सेक्टर 14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल का भी निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था प्रबंध के बारे में परीक्षा सुपरवाइज़र से जानकारी लेकर सभी व्यवस्थाओं की जांच की।
यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग का पहला चरण प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक व दूसरा चरण दोपहर 02:30 बजे से सांय 04:30 बजे आयोजित किया गया। जिला फरीदाबाद में 59 केन्द्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई परीक्षा।
यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी लिखित परीक्षा के प्रथम सत्र में कुल 21 हजार 504 परीक्षार्थियों में से 12 हजार 583 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 8 हजार 921 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरे सत्र की परीक्षा में 12 हजार 503 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 09 हजार एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: