Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा करने में जुटे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : कृष्णपाल गुर्जर

shreshth-bharat-ke-sapne
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि बरसों पहले भारत को एक नरेंद्र मिला था, जिनका आगे चलकर नाम स्वामी विवेकानंद पड़ा, जिन्होंने श्रेष्ठ भारत की कल्पना की थी, फिर सैकड़ों साल बाद भारत को एक और नरेंद्र मिला है, नरेंद्र मोदी जो श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए बिना थके, बिना छुट्टी के देश की सेवा में लगा हुआ है इसलिए हम सभी को श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

श्री गुर्जर अपने चुनावी अभियान के तहत तिगांव विधानसभा क्षेत्र के बड़े गांव तिगांव, गांव ढहकौला, महमूदपुर, गांव मंधावली, बदरौला, सेहतपुर आदि दर्जनों गांवों में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ विधायक राजेश नागर भी मौजूद रहे। जनसंपर्क अभियान के तहत गांवों में जगह-जगह भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का लोगों ने फूल मालाओं एवं सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें भारी मतों से तीसरी बाद संसद में भेजने का भरोसा दिलाया।

लोगों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पिछले दस सालों में विकास के मामले में फरीदाबाद का स्वरुप बदला है, वर्ष 2014 में जो मथुरा रोड बदहाल थी, अंधेरे में डूबा रहता था, उसका सौदर्यीकरण किया गया, आज फरीदाबाद से आगरा तक का समय कुछ घण्टों में बिना रूके तय हो जाता है, सराय ख्वाजा से लेकर करमन बॉर्डर तक इतने फ्लाईओवर बनाए गए है कि लोगों का आवागमन सुगम हुआ है, शहर से गांव की और गांव से शहर की कनेक्विटी को बेहतर बनाया गया है, पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया गया है, आज क्षेत्र की प्रमुख सडक़ें सौ-सौ करोड़ की बन रही है। 

उन्होंने कहा कि बाइपास रोड पर एक बार चढऩे के बाद आप गाजियाबाद, देहरादून, जयपुर, केजीपी सहित अनेकों हाईवे से जुड सकते है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट का फायदा गुरुग्राम को मिला, जबकि जेवर एयरपोर्ट का फायदा फरीदाबाद को मिलेगा। फरीदाबाद से आधा घण्टे में जेवर एयरपोर्ट जाया जा सकेगा, दिल्ली या गुरुग्राम जाने का झंझट ही खत्म हो जाएगा। अम्मा हॉस्पिटल से रिवाजपुर, लालपुर होते हुए कुछ मिनटों में ही नोएडा जा सकते है वहीं 25 मिनट में गाजियाबाद पहुंच सकते है और यह सब काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुए है। 

मंझावली पुल को लेकर उन्होंने कहा कि इस पुल में देरी जरूर हुई है, लेकिन आने वाले एक-डेढ़ महीने में यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और इसके बनने के बाद 20 से 25 मिनट में परी चौक नोएडा पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आज 262 करोड़ की लागत से फरीदाबाद के रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, उन्हें एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। तिगांव क्षेत्र के विकास पर बोलते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पहले यहां विकास के लिए लाखों रूपए की ग्रांट आती थी, लेकिन अब सरपंचों से पूछ लो यहां विकास के लिए करोड़ों की ग्रांट आती है।

उन्होंने कहा कि तिगांव को ब्लाक बनाने की बात हो, मार्केट कमेटी बनाने की या यहां सब डिवीजन लाना हो, इस क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल रखा है। श्री गुर्जर ने लोगों से आह्वान किया कि कमल का बटन दबाने से नरेंद्र मोदी और कृष्णपाल तो मजबूत होंगे ही साथ ही साथ दुनिया में भारत और मजबूत होगा। इस मौके पर भाजपा विधायक राजेश नागर ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा दस वर्षाे के दौरान किए गए विकास कार्याे का ब्यौरा जनता के समक्ष रखा और कहा कि कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से तिगांव क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य हुए है,

 उन्होंने श्री गुर्जर को विश्वास दिलाया कि तिगांव क्षेत्र की जनता उन्हें पिछली बार से भी ज्यादा मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजेंगी और उनका विकास रुपी ऋण उतारेगी। इस मौके पर तिगांव के सरपंच विक्रम प्रताप नागर, अधाना सरपंच वेद अधाना,जिला पार्षद एडवोकेट अनिल पाराशर,  सुरेंद्र बिधूड़ी, गिर्राज त्यागी, रिंकू चंदीला, जय किशन वर्मा, संदीप भाटी जिला परिषद, महेश नागर, तेज सिंह अधाना, सुनील नागर, गोपीचंद कौशिक, जयप्रकाश अग्रवाल, राजेश वर्मा, देवेंद्र दीक्षित, देशराज चौधरी, अमन नागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: