Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जनता की आवाज उठाने के लिए इस जन्म तो क्या अगले जन्म में भी कोर्ट की तारीख भुगतने को तैयार - जयहिंद

naveen-jaihind-rohtak-haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

naveen-jaihind-rohtak-haryana

रोहतक | जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद सोमवार को रोहतक जिला कोर्ट पहुचें | जयहिंद की रोहतक कोर्ट में एक दिन में दो तारीखे होने पर मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वे कोर्ट की तारीखों से नहीं न तो घबराते है और न डरते है| जनता की आवाज उठान के लिए  उन पर ये केस दर्ज है | आज भी जनता आवाज उठा रहे है और आगे भी उठाते रहेंगे |

जयहिंद ने बताया कि  एक तारीख तो जज मंगलेश साहब की कोर्ट में गायों के चारे के लिए चलाये अभियान के दौरान उस वक्त के वित्त मंत्री कप्तान अभिमन्यु के घर के बाहर खूंटा पर गाय बाँधी थी और दूसरा केस रावलीन कौर जज साहब की अदालत में पीजीआई में बाहरी लोगों की भर्ती को लेकर विरोध करने पर दर्ज केस की सुनवाई हुई | अगली सुनवाई अगस्त में होगी |

जयहिंद ने कहा कि कितने नेता है जो जनता की आवाज उठाने पर एक दिन दो केसों की तारीख भुगत रहे है | मेरे पर तो दर्जन भर केस दर्ज है | एक महीने में 7-8 तारीख हो जाती है | जनता की आवाज उठाने के लिए इस जन्म तो क्या अगले जमन में भी कोर्ट तारीख भुगतने को तैयार है | इस मौके पर एडवोकेट गौरव भारती, नवीन मलिक सहित कई लोग मोजूद रहे |

जेड प्लस(Z+) सिक्यूरिटी वाले मुख्यमंत्री ने करवाया एक महिला पर हमला, अब क्यों लग रहा है डर - जयहिंद

वही नवीन जयहिंद ने केजरीवाल पर हमले के आरोप पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि एक जेड प्लस सिक्यूरिटी वाला मुख्यमंत्री जिसने एक नित्थी महिला पर हमला करवाया, उसे साजिश के तहत पिटवाया और  अब इतना डर गया है की इतनी सिक्यूरिटी होने के बाद  भी कहा रहा है उस पर हमला करवाया जा रहा है | जो पाप उसने किया है उससे अब दुर्योधन को डर लग रहा है |  ये राजनीतिक स्टंट है | अपने पाप को छुपाने के लिए ये सब कहा जा रहा है | इससे डरपोक और कायर मुख्यमंत्री मैंने नहीं देखा है |

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Rohtak News

Post A Comment:

0 comments: