देश में अयोध्या में श्री राम की सबसे बड़ी मूर्ति लगाई गई हैं और पहरावर में 121 फीट भगवान् परशुराम मंदिर मूर्ति निर्माण की नींव रखी जाएगी | भगवान परशुराम की मूर्ति न्याय, मान-सम्मान और स्वाभिमान की प्रतिक होगी | सामाजिक योद्धाओं (36 बिरादरी) को जिन्होंने पहरावर की जमींन के लिए संघर्ष किया और समाज के हक की आवाज उठाते है उन्हे भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सम्मानित किया जायेगा |
जयहिंद ने वही सिरसा में नशे और अपराध की समस्या पर कहा कि आज नशा सिरसा के युवाओं को खा रहा है | लड़के ही नहीं अब तो लड़कियां भी इसका शिकार हो रही है | युवा नशे के इतने आदि हो चुके है कि वे इसके आगे उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है | आज चुनाव लड़ रहे कोई भी नेता इस मुद्दे पर बात नहीं कर रहा है | अशोक तंवर हो या कुमारी सैलजा हो नशे को ख़त्म करने और इसे रोकने के लिए कोई भी इस स्थानीय मुद्दे पर नहीं बोल रहा है | जनता चुनाव लड़ रहे इन उम्मीदवारों और पार्टी के नेताओं से सवाल करें कि वे नशे और अपराध क्यों नहीं बोल रहे है |
जयहिंद ने कहा 36 बिरादरी में अगर किसी के साथ भी अन्याय हो रहा हो तो उन्हे आवाज उठानी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के लिए तैयार रहना चाहिए । ग़रीब कमजोर की लड़ाई लड़ने वाला ही परशुराम का असली चेला होता है और जो आवाज नहीं उठा सकते वह किसी भी भगवान के भक्त नहीं हो सकते ।
जयहिंद ने साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर -राजनीतिक और सामाजिक रहेगा | किसी भी तरह से राजनीतिक बयानबाजी इस कार्यक्रम नहीं होगी | निवेदन है की भ्रष्ट , बेईमान और झूठे लोग इस कार्य्रकम में न आये |
जयहिंद ने कहा कि इस मौके पर देशी घी का भंडारा किया जायेगा और 36 बिरदारी के लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचेगे | प्रदेश ही नहीं बल्कि दुसरे राज्यों से भी परशुराम भक्त इस जन्मोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचेंगे |
साथ ही जयहिंद ने कहा कि जन्मोत्सव में लोग अपनी शासन और प्रशासन से जुड़ी समस्याओं लेकर आयेंगे । समाधान के लड़ाई वे लड़ेंगे । हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा । खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद से लोगों की आवाज़ उठाने का काम कर रहे है ।और आगे भी करते रहेंगे ।
पिछली साल भी सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर जन्मोत्सव में आये थे और उनकी लगभग सभी समस्याओं का समाधान करवाया था | 19 मई को पहरावर में पूरे राज्य से 36 बिरादरी का भाईचारा आये, अपनी समस्या साथ लाए और भगवान परशुराम का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण करें ।
Post A Comment:
0 comments: