17 मई 2024 फरीदाबाद मिशन जागृति महिला शाखा ने इनर व्हील गोल्डन ब्यूटी पार्लर शुरू किया जिसमें मुख्य सहयोग फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन ने किया । इनर व्हील की अध्यक्ष श्रीमती मीनू गुप्ता ने कहा कि मिशन जागृति के बल्लभगढ़ स्थित आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र में आज पार्लर की शुरुआत करी गई है जिसके माध्यम से महिलाओं बेटियों को और अधिक आत्मनिर्भर बनाया जाएगा मीनू गुप्ता ने बताया कि इस पार्लर में उन बेटियों को प्रशिक्षित किया जाएगा जो वास्तव में अपना करियर इस फील्ड में बनाना चाहती हैं और प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है ।
इस अवसर पर मीनू गुप्ता के साथ श्रीमती उर्वशी मित्तल डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन ने बताया कि मिशन जागृति महिला शाखा के इस केंद्र में हमने एक डिजाइनर कपड़ो की भी रॉब लगाई है जो कि काफी महंगे है और प्रसिद्ध व्यक्तियों के द्वारा ही चुने गए है इनरवेल क्लब की तरफ से एक छोटी सी पहल करी गई है विंटेज वस्त्रालय इसमें से कोई भी कपड़े खरीदते है तो वो आपका डोनेशन होगा जिससे गरीब बीमार लोगो की मददत की जाएगी। मिशन जागृति महिला शाखा की अध्यक्ष लता सिंगला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभा सोलंकी , उपाध्यक्ष गीता शर्मा , सचिव पिस्ता चौधरी के साथ शालिनी , उपस्थित रहे । फरीदाबाद मिशन जागृति के जिला अध्यक्ष रवींद्र मलिक और राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा ने महिला शाखा को बधाई दी और इन्नर व्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मीनू गुप्ता का भी आभार जताया
Post A Comment:
0 comments: