Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फार्म 12 डी जमा करने वाले कर्मचारियों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी 21 मई तक

matdaan-prakriya-rahegi-jari
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 20 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि आवश्यक सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए लघु सचिवालय परिसर के प्रथम तल पर कमरा नंबर 10 में  विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है।  जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि फार्म 12 डी जमा करने वाले कर्मचारियों के लिए मतदान प्रक्रिया 21 मई तक जारी रहेगी।  जरूरत पड़ने पर मतदान के लिए तारीख बढ़ाई भी जा सकती है। लघु सचिवालय परिसर में बनाए गए विशेष मतदान केंद्र पर आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग की प्रक्रिया रविवार को आरंभ की गई थी। इस बूथ पर फार्म 12 डी जमा करवाने वाले कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट पेपर से वोट डलवाए जाएंगे।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह  ने बताया कि लघु सचिवालय के कमरा नंबर 10 में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए मतदान की प्रक्रिया आरंभ की गई। यहां इन कर्मचारियों के लिए विशेष पोलिंग बूथ बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सहित आवश्यक सेवाओं वाले विभागों में काम करने वाले ऐसे  कर्मचारी जो मतदान के दौरान 25 मई को अपनी ड्यूटी पर रहेंगे और वोट डालने के लिए बूथ पर नहीं जा सकते, उनको मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए फार्म 12 डी भरवाया गया था। फरीदाबाद जिला के 27 कर्मचारियों ने यह फार्म जमा करवा कर पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने की सहमति प्रदान की है।


उन्होंने बताया कि यहां मतदान केंद्र  पर लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट भी मौजूद रह सकते हैं । इस बूथ पर 21 मई तक फार्म 12 डी भरने वाले कर्मचारियों के वोट डलवाए जाएंगे। यदि जरूरत पड़ने पर मतदान के लिए तारीख बढ़ाई भी जा सकती है।


 जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस मतदान केंद्र के लिए 27 लोगों ने फार्म 12 डी जमा करवाया गया है। इनमें फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से 6, गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से 6, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से 5, हिसार लोकसभा क्षेत्र से 4, भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से 2 और सोनीपत, अम्बाला, करनाल व सिरसा लोकसभा क्षेत्र से एक एक मतदाता फार्म 12 डी जमा करने वाले कर्मचारी या अधिकारी यहां आकर पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान कर सकते हैं। 

मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्बन्धित लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों को  पोस्टल बैलेट पेपर बूथ पर भेज दिए गए हैं। जो कि कर्मचारी के नाम से ही जारी किए गए हैं। जो बैलेट पेपर जिस कर्मचारी का है, उसी से वह मतदान कर सकता है। बूथ पर पीठासीन अधिकारी सहित चार पोलिंग पार्टी सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है और एक बैलेट बॉक्स भी रखवाया गया है। वोटिंग की गोपनीयता के लिए  एक कमरे में अलग कक्ष बनाया गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: