फरीदाबाद, 01 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के समक्ष फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र के लिए आज तीसरे दिन बुधवार को एक निर्दलीय और जन नायक पार्टी नलिन हुड्डा सहित चार लोगों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए नामांकन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के बाद 29 अप्रैल से शुरू हो गई थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के समक्ष आज बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर स्वामी राजेन्द्र देव, जेजेपी पार्टी के नलिन हुड्डा और उनकी कवरिंग कैंडिडेट के रूप में तान्या हुड्डा ने नामांकन फ़ार्म दाखिल किए। वहीं सत्यदेव यादव ने बुलंद भारतीय पार्टी के कैंडिडेट के रूप नामांकन पत्र दाखिल किया।
Post A Comment:
0 comments: