जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने मौके पर जाकर तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों की अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान 25 मई को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। इससे पहले सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों द्वारा मॉकपोल करवाई जाएगी, जिसके पश्चात चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना है। सभी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों का पूर्णतया से पालन करें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव करवाने व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है।
पलवल जिला में बनाए गए हैं 702 पोलिंग बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए जिला में कुल 702 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें पलवल विधानसभा क्षेत्र में 257, होडल विधानसभा क्षेत्र में 199 और हथीन विधानसभा क्षेत्र में 246 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पूरे जिले में बनाए गए पोलिंग बूथों के लिए 3432 पोलिंग पार्टी, अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें रिजर्व और अति रिजर्व अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए पूरे जिले में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर ऑफिसर भी नियुक्त किए गए है।
जिला के 6 लाख 90 हजार 623 वोटर लोकसभा चुनाव में करेंगे अपनी भागीदारी
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि 25 मई शनिवार को होने वाले लोकसभा आमचुनाव में जिला के 6 लाख 90 हजार 623 मतदाता अपनी भागीदारी करेंगे। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 20 हजार 633 है। वहीं पूरे जिले में 40 ट्रांसजेंडर मतदाता है। उन्होंने बताया कि पलवल विधानसभा में कुल 2 लाख 63 हजार 355 मतदाता है, जिनमें 1 लाख 40 हजार 123 पुरुष व 1 लाख 23 हजार 223 महिला तथा 09 ट्रांसजेंडर मतदाता है।
इसके अलावा होडल विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 93 हजार 464 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 3 हजार 990 पुरुष व 89 हजार 457 महिलाएं व 17 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त हथीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 33 हजार 804 मतदाता है, जिनमें 1 लाख 25 हजार 837 पुरुष व 1 लाख 7 हजार 953 महिला और 14 ट्रांसजेंडर मतदाता 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 में अपनी भागीदारी देंगे।
मतदान के लिए अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज लाना जरूरी
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि मतदान करने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज लाना जरूरी है, जिसमें मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, विभाग द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त बैंक पासबुक कॉपी आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा सभी पोलिंग बूथों पर बिजली व पानी की उचित व्यवस्था की गई है।
जिला में बनाए गए हैं चार पिंक पोलिंग बूथ
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला तीनों विधानसभा क्षेत्रो में पिंक पोलिंग बूथ एवं सखी बूथ स्थापित किए गए हैं। इन सखी बूथों पर पोलिंग पोर्टियों में महिलाएं अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाएंगे। इन बूथों को सुसज्जित ढंग से सजाया गया है। पलवल विधानसभा क्षेत्र में दो तथा होडल व हथीन विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक पिंक बूथ बनाए गए हैं।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर पलवल विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नरेंद्र कुमार, होडल विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह और हथीन विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल सहित चुनाव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी और पोलिंग पार्टियां मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: