उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवीपैट तथा मतदान किट 24 मई को बांटी जाएगी।
सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियां 24 को सुबह समयबद्ध पहुंचना सुनिश्चित करें।
बैठक में पलवल की डीसी नेहा सिंह, एडीसी आनन्द शर्मा, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अन्तिल, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एचएसवीपी एस्टेट आफिसर्स सिद्धार्थ दहिया, एसडीएम पलवल नरेन्द्र कुमार, एसडीएम होडल रणबीर सिंह, एसडीएम हथीन सन्दीप अग्रवाल, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रशासनिक तथा पुलिस स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र वाईज मतदान के लिए प्रत्येक पोलिंग पार्टी को दी जाने वाली किटें आज तैयार कर ली गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र वार बनाए गए मतगणना केन्द्रों के परिसर में 24 मई को सुबह नौ बजे तक सभी पोलिंग पार्टियां पहुंच जानी चाहिए। इसलिए पोलिंग पार्टी के सदस्य आज ही एक-दूसरे से संपर्क कर शुक्रवार को सुबह जल्दी पहुंचने का प्रयास करें। मतगणना परिसरों में 24 मई के दिन पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने के बाद मतदान सामग्री वितरित कर दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अनुसार पोलिंग पार्टियों को दिए जाने वाले सामान की किटें आज बना ली गई हैं। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को भी उनके बूथ नंबर के अनुसार स्टोर में रखवा दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार 24 मई को दोपहर बाद पोलिंग पार्टियों को पुलिस सुरक्षा के साथ बसों में बैठाकर रवाना किया जाएगा। बूथ पर पहुंचने के बाद पोलिंग पार्टी अपने सैक्टर ऑफिसर को सूचित करेंगी कि उन्होंने अपना बूथ संभाल लिया है।
बूथ पर बिजली, पानी, फर्नीचर आदि से संबंधित किसी तरह की खामी दिखाई देती है तो पीठासीन अधिकारी इसकी सूचना सैक्टर ऑफिसर को देंगे। उन्होंने आगे बताया कि 25 मई को सुबह सात बजे मतदान शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले पोलिंग एजेंटो के सामने सुबह 5.30 बजे मोक पोल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में नियुक्त सभी कर्मचारी व अधिकारी अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से फ्री एंड फेयर चुनाव संपन्न करवाना देश के महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है।
Post A Comment:
0 comments: