उन्होंने नोडल अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव को संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की जानकारी होना जरूरी है। यदि किसी प्रकार का कोई संशय है तो उसके बारे में समय रहते अपने उच्च अधिकारी से जानकारी हासिल कर दूर कर लें। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें।
उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके साथ जुड़ी अन्य टीमों के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाथ बेहतर तालमेल स्थापित करें और एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लें, ताकि जरूरत के समय संपर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपस में असमंजस का भाव नहीं होना चाहिए। सभी अधिकारी और कर्मचारी आपनी तालमेल और टीम भावना के साथ कार्य करें। जिस फॉर्मेट में रिर्पोट मांगी जाए उसी फोर्मेट में भेजी जाए।
उन्होंने सिटिंग प्लान, बिजली, पेयजल, आईकार्ड इयूटी ऑर्डर, मॉनिटरिंग, किट बैग वितरण, समय पर सूचना देने, सम्बन्धित कर्मचारियों के साथ तालमेल के साथ कार्य करने और पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथों पर ले जाने व वहां से लेकर आने की सुचारु रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संजय टांक, बीडीपीओ नरेश कुमार, नायब तहसीलदार कंवर दीप सिंह, जिला रेडक्रॉस सचिव वाजिद अली और नगर परिषद के ईओ सुनील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: