Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

न्याय, मान-स्वाभिमान के लिए चाहे 100 केस और लग जाए, डर नहीं लगता - जयहिंद

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद सोमवार को पहरावर की जमीन से प्रशासन का बोर्ड उखाड़ने के मामले में रोहतक कोर्ट में पेश हुए | इस मौके पर जयहिंद ने कहा कि

पहरावर की जमीन समाज की गौड़ ब्राह्मण संस्था की थी और अब समाज को वापिस मिल गई है | भोलेनाथ और भगवान परशुराम के आशीर्वाद और 36 बिरादरी के सहयोग के साथ संघर्ष के बाद समाज को वापिस मिली है | इसके बाद इस केस का कोई औचित्य नहीं रह जाता है | लेकिन प्रशासन ने अभी भी इस केस को चला रखा है |  एक महीने में वे 6-6 बार कोर्ट में तारीखों पर आ रहे है | ये सभी केस जनता की आवाज उठाने और समाज के हक़ की लड़ाई लड़ने पर हुए है|

जयहिंद ने बताया कि जज साहब करन दीप जी कोर्ट में सुनवाई हुई और अगली तारीख 25 जुलाई मिली है | साथ ही जयहिंद ने जो वकील उनका बिना फ़ीस लिए आधा दर्जन केस देख रहे उनका भी धन्यवाद किया  और पहरावर में सम्मानित करने की बात कहि |

जयहिंद ने कहा कि भगवान परशुराम न्याय के और 36 बिरादरी के देवता है | इसलिए न्याय , मान -सम्मान और स्वाभिमान के लिए चाहे 100 केस और लग जाये वे नहीं डरते है |  भगवान भोले नाथ और भगवान परशुराम के भक्त है उन्हीं के आशीर्वाद से जनता की आवाज उठाने का काम करते है | पहरावर में जमीन नहीं जमीर की बात थी , समाज के मान -सम्मान और स्वाभिमान की बात थी | 

भगवान परशुराम ने कहा तो फरसा उठा लिया और समाज के हक़ की लड़ाई लड़ी| मेरे जीवन का एक ही सपना है कि अयोध्या में राम मंदिर और पहरावर में परशुराम मंदिर बने | इसी को लेकर रविवार 19 मई को भगवान परशुराम मंदिर की नींव रखी जाएगी और  121 फीट ऊँची भगवान परशुराम की मूर्ति का निर्माण किया जायेगा| साथ ही आने वाले भक्तों के लिए देशी घी के भंडारा होगा| वही जयहिंद ने रोहतक जिला कोर्ट में वकीलों को भी 19 मई भगवान् परशुराम जन्मोत्सव का चूल्हा न्योत दिया |

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Rohtak News

Post A Comment:

0 comments: