फरीदाबाद - कई बार देखा जाता है कि किसी बड़े ओहदे पर पहुंचे लोगों में काफी घमंड आ जाता है और वो सोंचते हैं कि हमें तो अब बड़ी वाली कुर्सी मिल गई है और अब लोग हमसे खुद मिलने आएंगे। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बड़े मुकाम पर पहुँचने के बाद सबको साथ लेकर चलते हैं और घर बैठकर माला पहनना पसंद नहीं करते। एक दिन पहले कांग्रेस हाईकमान ने फरीदाबाद निवासी मयंक चौधरी को हरियाणा यूथ कांग्रेस का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जिसके बाद मयंक घर नहीं बैठे और जगह -जगह कांग्रेसी नेताओं के बीच जाकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं और हर किसी से मिल रहे हैं।
इसी कड़ी में मयंक चौधरी आज दोपहर बाद कांग्रेसी नेता गौरव चौधरी के कार्यालय पर उनसे मिलने पहुंचे। इस मौके पर गौरव चौधरी ने मयंक चौधरी का स्वागत करते हुए कहा कि हमें मयंक भाई पर गर्व है और हमें पूरी उम्मीद है कि उनकी अगुआई में प्रदेश यूथ कांग्रेस और मजबूत होगी और हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बननी तय है और यूथ कांग्रेस का इसमें अहम् योगदान रहेगा। गौरव चौधरी ने कहा कि मयंक चौधरी साधारण परिवार से हैं और अपनी मेहनत से इन मुकाम पर पहुंचे हैं और राजनीति के क्षेत्र में और आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मयंक भाई का राजनीति के क्षेत्र में भविष्य काफी उज्जवल है।
Post A Comment:
0 comments: