फरीदाबाद, 05 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक मतदान करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान के दिन अब घर बैठे ही वोट पर्ची को सिर्फ एक एसएमएस द्वारा प्राप्त करने की सुविधा शुरू की है। अब कोई भी मतदाता अपने मोबाइल फोन से एसएमएस भेज कर मतदान के दिन वोट पर्ची घर बैठे ही प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने बताया की वोट पर्ची प्राप्त करने के लिए मतदाता को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर ईसीआई <स्पेस> (आपका वोटर आईडी नंबर) डाल कर 1950 नंबर पर एसएमएस करना है। उदाहरण के लिए ECI SWD3456789 1950 पर SMS कर दे। एसएमएस करने के मात्र 15 सेकंड में वोट पर्ची मिल जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का बेहद ही सराहनीय कदम है।
Post A Comment:
0 comments: