जिसके चलते एक बार फिर जयहिंद ने अबकी बार रोहतक की बजाए करनाल की सड़को पर बेरोजगारों के लिए "बेरोजगारों की बारात निकालने का निर्णय लिया हैं | इसके लिए वे अपने पेज पर लाइव आये और युवाओं से बेरोजगारों की बारात में करनाल चलाने का न्योता दिया |
जयहिंद ने कहा कि पिछले मुख्यमंत्री से जब उनकी मुलाकात हुई थी उन्होंने आश्वासन दिया था कि सभी भर्तियाँ पूरी होंगी लेकिन अब नये मुख्यमंत्री आये तो उनका पुराना ऑफर चालू है | भर्ती पूरी करवाये और उनके नाम का देशी घी का भंडारा वे करेंगे |
जयहिंद ने कहा कि पिछले कई सालों से युवा भर्तियों का इन्तजार कर रहे है| लेकिन उनकी नौकरी की भर्ती पिछले करीब 10 साल से लटकी हुई है। कई बार भर्ती प्रक्रिया को लेकर विज्ञापन दिया गया, लेकिन अभी तक भर्ती पूरी नहीं है। अब यह मामला कोर्ट में अटका हुआ है। कोर्ट में भी 13 तारीख लग चुकी हैं। युवा 10 लाख से अधिक रुपए वकीलों के लगा चुके हैं।
22 अप्रैल को कैटेगरी 56-57 की भर्ती को लेकर कोर्ट में सुनवाई है और 23 अप्रैल को 5 नंबर की सुनवाई होगी। सोसिओ इकोनोमिक के मार्क्स के नाम पर बेरोजगारों को मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है और भर्तियों को लटकाया जा रहा है | टीजीटी कैंडिडेट्स पिछले कई महीनों से सड़कों पर बैठे है |
लेकिन एक केस की वजह से प्रदेश के हजारों अध्यापक आज सड़क पर है न कि स्कूल में | आज प्रदेश के 25 लाख बेरोजगार नौकरियों की बाँट जोह है | युवाओं की शादी की उम्र निकल रही है और उधर फार्म भरने की उम्र जा रही है | युवाओं को रांडा पेंशन नहीं रोजगार चाहिए |
जयहिंद ने कहा कि 2018 के बाद कोई भर्ती भी बिना कोर्ट केस के पूरी नहीं हुई है | ऐसे कोन से लोगों को आयोग में बैठा रखा है जो न सिर्फ सरकार की फजीहत करवा रहे है बल्कि लाखों युवाओं के भविष्य के साथ भी खेल रहे है
जयहिंद ने अपील करते हुए कहा कि ये बेरोजगार अपने हक़ की लड़ाई के लिए सड़क पर उतर रहे है | बच्चे आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है | अकेले युवाओं को ही नहीं उनके घर -परिवार -रिश्तेदार, दोस्तों को भी सड़क पर उनके लिए आना होगा | साथ ही प्रदेश की लड़कियां भी इस प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे क्योंकि लड़ाई अकेले लड़कों की नहीं बल्कि सब की है | बेरोजगारों की कोई जाति -बिरादरी नहीं होती है
जयहिंद ने मजकियाँ अंदाज में कहा कि लड़के अपनी महिला मित्र को भी साथ जरुर लाये |
इससे पहले भी जयहिंद के साथी सोनू मालिक मोखरा सहित सैकड़ों बेरोजगारों ने मोड़ बांध रोहतक में बेरोजगारी व् अन्य मुद्दों को लेकर शहर में पूरे रीति-रिवाजो के साथ बेरोजगारो की बारात निकाली गई जहां बेरोजगार युवक सेहरा बांध कर बैंड -बाजे, बीन बाजा ओर ढोल-नगाड़ों के साथ घोड़ी-बग्गी, ट्रेक्टर-ट्राली पर नाच गाकर बारात निकाली | जिसके बाद सरकार ने 60 हजार भार्तियां निकली थी | करनाल में भी सोनू मोखरा 500 मोड़ों के साथ बरोजगारों की बारात में पहुंचेंगे और बारात निकालेंगे |
Post A Comment:
0 comments: