Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बाबा साहेब ने सभी धर्मों को सम्मान तथा सभी भारतीय नागरिकों को बराबरी का अधिकार दिया - शास्त्री

naresh-kuamar-shastri-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

naresh-kuamar-shastri-faridabad

फरीदाबाद 14 अप्रैल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती शहर में धूमधाम व हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर चौक पर सुबह से ही  बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करने  के लिए लोगो की अपार भीड़ लगी हुई है जी कारण जाम की स्थिति बनी रही। 

अंबेडकर चौक पर आयोजित सभा को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं समाजसेवियों धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के बुद्धिजीवी लोगो ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित किये। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री की अगवाई में  न 5 जे वाल्मीकि मंदिर, गांधी कॉलोनी, दो सी हरिजन बस्ती, कल्याणपुरी, आदर्श कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी सारण गांव रविदास मंदिर सहित शहर के विभिन्न स्थान पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि बाबा साहब की 134वीं जयंती के अवसर पर सड़कों पर उतरना लोगों में व्याप्त गुस्से का प्रतीक है सरकारी आम गरीब नागरिक को एवं महिला दलित आदिवासी पिछड़ों को न्याय देने में विफल  है। 

नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने बाबा साहब के जीवन एवं उनके संघर्षों को याद दिलाते हुए कहा कि बाबा साहेबा ने संविधान में सभी धर्मो को  सम्मान देने तथा सभी भारतीय नागरिकों को  शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार एवं बराबरी का अधिकार देने के साथ-साथ गरीबो को न्याय देने की व्यवस्था दी है। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,  साहिल नंबरदार,   नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य उप महासचिव सुनील चंडालिया,राज्य उप प्रधान कमला, राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि, महिला सब कमेटी की राज्य नेता सुरेश देवी व ललिता देवी, नगरपालिका कर्मचारी संघ, के जिला प्रधान दलिप बहोत, कार्यकारी प्रधान सुदेश कुमार, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खंडिया, सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान करतार सिंह, सचिव युद्ध वीर खत्री, बलवीर सिंह, वाटर सप्लाई यूनियन के प्रधान देवी चरण, बेलदार यूनियन के प्रधान शहाबुद्दीन, इलेक्ट्रिकल यूनियन के प्रधान मनोज शर्मा, सीवर मैन यूनियन के सचिव प्रदीप चावरिया सफाई कर्मचारी यूनियन के सचिव कृष्ण चंडालिया, कैशियर दर्शन सिंह सोया, वरिष्ठ उपप्रधान राकेश चंडालिया, ज्ञानवती, शकुंतला, कमला हुड्डा ,कमलेश ,नीतू ,रोशनी, सीता आदि उपस्थित थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: