तिगांव फरीदाबाद : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगांव में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी श्याम सुंदर का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
गौरतलब है कि लगभग 40 वर्ष तक शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत श्याम सुंदर की ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा, सादगी और समर्पण की मिसाल पूरे क्षेत्र में दी जाती है।आज जब उनकी सेवा निवृत्ति का समय आया तो पुरे तिगांव क्षेत्र ने उन्हें सर-आंखों पर बैठा लिया।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी श्याम सुंदर के सेवानिवृत्ति समारोह को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी समस्त स्टाफ ने श्याम सुंदर व उनकी पत्नी कमलेश को स्कूल प्रांगण से लेकर उनके घर तक घोडी बग्गी में बैठकर तथा बेन्ड-बाजों के साथ विदा किया। इस दौरान उनके साथ आये हुए लोग रास्ते में डांस करते हुए गये।
श्याम सुंदर व उनकी पत्नी को घोड़ी बग्गी पर बैठा देखकर पूरे तिगांव के लोग अपने घरों से बाहर आ गए और उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। कुछ जगह रास्ते में लोगों ने उनके ऊपर फूलों की बरसात भी की। श्यामसुंदर की सेवानिवृत्ति समारोह में गांव के सरपंच विक्रम नागर, रतिचन्द हेडमास्टर, सतवीर वर्मा नंबरदार, जय किशन वर्मा, स्कूल की डीडीओ सुमन मंडा हुड्डा, ज्ञानचंद आनंद, संध्या, रेनू वालिया, शिवदत्त दीक्षित, सुखविंदर, पूर्व प्रधानाचार्या आशा गिरधर, पूर्व प्रधानाचार्या अंजू मदान, प्रधानाचार्या उर्मिला रानी साहू, विभा सिंह, राजकुमार भारद्वाज, संजय कुमार, योगराज, महेंद्र, गौतम, दीप्ति चंदीला, सुधीर नरेश यादव, निर्मला, कुसुम, सविता, सरिता सैनी, कविता शर्मा, सुदेश अधाना, अर्चना पंवार, सीमा, मुकेश कुंडू, नीना शर्मा, सुरेंद्र कश्यप आदि गणमान्य लोग और स्टाफ के सदस्य विशेष रूप से मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: