फरीदाबाद - लोकसभा चुनावों के दौरान तमाम पार्टियों के नेताओं का इधर उधर आना जाना जारी है। कल बल्लबगढ़ के जाने माने समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजू धारीवाल भाजपा में शामिल हो सकते हैं और फरीदाबाद से लोकसभा के उम्मीदवार केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के हाथ और मजबूत कर सकते हैं।
राजू धारीवाल कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं और भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़ कल अटल कमल सेक्टर 15 भाजपा मुख्यालय पर फरीदाबाद के तमाम भाजपा नेताओं की उपस्थिति में राजू धारीवाल भाजपा में शामिल होंगे। सूत्रों द्वारा ये भी जानकारी मिल रही है कि धारीवाल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे।
Post A Comment:
0 comments: