Faridabad- मिशन जागृति की सचिव संतोष अरोड़ा ने बताया की बच्चों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित गैर-लाभकारी / सरकारी संगठन, मिशन जागृति, उनके सीएसआर फंडिंग के लिए चेनोआ का आभार व्यक्त करता है। चेनोआ के सहयोग से, मिशन जागृति ने जरूरतमंद युवाओं को ईकॉमर्स और डिजिटल ब्रांडिंग कक्षाएं प्रदान करने वाला "डिजिटल क्रांति " कार्यक्रम चलाया।
इस पोजेक्ट का उद्देश्य वंचित बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए डिजिटल कौशल से सशक्त बनाना है। चेनोआ की उदारता ने इसे संभव बनाया।
मिशन जागृति के महासचिव प्रवेश मलिक ने कहा, "हम चेनोआ की सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए उनके आभारी हैं।" "उनके समर्थन ने बहुत से बच्चों के जीवन मे सकारात्मक रूप से बदल दिया है।"
Post A Comment:
0 comments: