Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

यशवीर डागर के कालेज RITM पहुंचीं इन 74 कंपनियों ने दी 529 युवक-युवतियों को नौकरी

Job-Fair-at-RITM-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

पलवल। जिला के गांव सेवली स्थित रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में तीसरी बार रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में 74 कम्पनियों ने भाग लिया। रोजगार मेला

के किये करीब 2000 बच्चो ने रजिस्ट्रेशन कराया था। मेला में विभिन्न कंपनियों ने 529 युवक-युवतियों को नौकरी के लिए चुना गया। नौकरी मिलने के बाद युवक-युवतियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। मेला की सबसे खास बात यह रही कि इसमें केवल

रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के नही बल्कि दूसरे कॉलेज से आए बच्चों को भी रोजगार मिला। रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के एमडी यशवीर डागर ने बताया कि उनका मकसद केवल बच्चो को शिक्षित करना नहीं बल्कि उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करना भी है। और इसी उद्देश्य को लेकर कॉलेज आगे बढ़ रहा है। रूलर एरिया होने के बाद भी यहां पर कंपनियों को अच्छी साइकिल वाले बच्चे मिलते हैं। उनकी कॉलेज के ही नहीं बल्कि दूसरे कॉलेजों के बच्चों की एंट्री भी इस रोजगार मेले में निशुल्क की जाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को रोजगार मिल सके। इससे पहले आयोजित हुए दो रोजगार मेलों में भी हजारों बच्चों को रोजगार मिल चुका है। उन्होंने कहा कि वह लगातार इसी तरह से प्रयास करते रहेंगे। रोजगार मेले में आने वाली सभी कंपनियां बेहद महत्वपूर्ण है। जिन कंपनियों में जाने का बच्चों का सपना होता है वह कंपनियां खुद यहां पर बच्चों का इंटरव्यू करने के लिए आते हैं। रोजगार मेले में चयनित हुए युवक -

युवतियों ने कहा कि इस तरह की प्रयास होते रहनी चाहिए ताकि रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर बच्चों को मिले


 रोजगार मेले में भाग लेने वाली कम्पनिया


1. बजाज मोटर्स डिप्लोमा

2. PICL (बीटेक, एमटेक, डिप्लोमा सभी)

3. एपेक्स प्लास्टिक लिमिटेड (आईटीआई/डिप्लोमा)

4. पेटीएम (12वीं, कोई भी स्नातक)

5. रिलायंस निप्पॉन (कोई भी स्नातक)

6. नवसिखुआ दुनिया (कोई भी स्नातक बीबीए/एमबीए

7. एफ1 इंफो सॉल्यूशन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (12वीं, डिप्लोमा)

8. केबल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (डिप्लोमा)

9. यूनाइटेड लाइनर(12वीं, डिप्लोमा(सीएस),बीसीए)

10. गुडइयर (बीएससी)

11. कंदर्व मैनेजमेंट लिमिटेड (स्नातक/पीजी) एमबीए

12. इंडिया मार्ट (स्नातक)

13. निवेश बैंकिंग के लिए इम्पर्टिकस लिमिटेड (स्नातक, एमबीए)

14. आईसीआईसीआई बैंक (50% के साथ कोई भी स्नातक)

15. एक्सिस बैंक (50% के साथ कोई भी स्नातक)

16. उत्कर्ष बैंक (12वीं पास, स्नातक)

17. जन लघु वित्त बैंक (50% के साथ कोई भी जी)

18. मुथूट फाइनेंस (कोई भी स्नातक)

19. महिंद्रा फाइनेंस केवल महिलाओं के लिए (कोई भी स्नातक 50%)

20. एचडीएफसी बैंक (कोई भी स्नातक 50%)

21. एयू लघु वित्त बैंक (स्नातक और स्नातक)

22. एसबीआई (12वीं, स्नातक)

23. इएनेर्गिज़र (स्नातक,पीजी)

24. ब्लिंकइट (10वीं से स्नातक तक)

25. आशी ग्लास इंडिया लिमिटेड (10वीं से बीटेक)

26. वकील पैनल (स्नातक, एमबीए)

27. स्पार्क मिंडा (डिप्लोमा, बीटेक)

28. मैक्सॉप (इंजीनियर)

29. जीएमआर ग्रुप एयरपोर्ट(स्नातक)

30. सांक्यू इंडिया लॉजिस्टिक्स (सिविल)

31. टेक्निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीटेक)

32. टाटा स्टारबक्स

33. टाटा कॉपर (सेल्स एक्जीक्यूटिव)

34. वॉयस पावर लिमिटेड

35. अमृत उद्योग लिमिटेड (बिक्री कार्यकारी)

36. डी-मार्ट( कक्षा 10 से......सभी)

37.फ़ोन पे ( कक्षा 10 से......सभी)

38.एयरटेल ( कक्षा 10 से......सभी)

39. स्विगी ( कक्षा 10 से......सभी)

40.रिबेल फ़ूड ( कक्षा 10 से......सभी)

41.देवियानी  ( कक्षा 10 से......सभी)

42.केएफसी ( कक्षा 10 से......सभी)

43.फ्लिपकार्ट (10वीं से स्नातक तक)

44.जेबीएम ग्रुप (डिप्लोमा मैकेनिकल/आईटीआई)

45. आरवीएम सीएडी (एमबीए, सोशल मीडिया)

46. ​​आरएसपीएल (बीटेक/डिप्लोमा/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/केमिकल)

47. जॉब आईक्यू (आईटी, सीएस)

48.रेकॉन्स पावर लिमिटेड (डिप्लोमा/बीटेक)

49.प्रणव विकास(डिप्लोमा)

50.विक्टोरा(डिप्लोमा)

51.हरियाणा वायर्स लिमिटेड (ऑपरेटर प्रशिक्षु इंजीनियर)

52.मुसाशी (डिप्लोमा पॉलिटेक्निक (प्रोडक्शन ऑटोमोबाइल)

53.सनफ्लेम (डिप्लोमा,बीटेक)

54.विकास ग्रुप (डिप्लोमा बीटेक)

55 रबर हाइड्रोलिक्स लिमिटेड (इलाज ऑपरेटर)

56- एमसीएम प्राइवेट लिमिटेड (आईटीआई डिप्लोमा बीटेक ईसीई इलेक्ट्रिकल)

57- पैडगेट इंडिया लिमिटेड (आईटीआई डिप्लोमा बीटेक ईसीई इलेक्ट्रिकल)

58 माउंट टैलेंट कंसल्टिंग प्राइवेट (10वीं, 12वीं डिप्लोमा (फ्रेशर))

59 वोडाफोन (10 से स्नातक)

60 सैमसंग (10 से स्नातक)

61 सांक्यू इंडिया इंजीनियरिंग (सिविल)

62 ग्रोज़ टूल्स गुड़गांव (डिप्लोमा)

63 मैजिकपिन (12वीं, स्नातक, एमबीए सेल्स एवं मार्केटिंग

64 बॉस्को (स्नातक, डिप्लोमा)

65 इंडिया जापान लाइटिंग प्राइवेट (इलेक्ट्रिकल)

66 एनएचके स्प्रिंग इंडिया (सिविल)

67 जेएनएस उपकरण (सिविल, मैकेनिकल)

68 ग्लोबल ऑटोटेक लिमिटेड ग्रेटर नोएडा

69. पूजा इंटरप्राइजेज (आईटीआई डिप्लोमा)

 70. जेएफसीसी सिलेंडर लिमिटेड (इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स)

71. जेपीएम लिमिटेड गुड़गांव (डिप्लोमा/आईटीआई)

72.यूकेबी इलेक्ट्रॉनिक नोएडा (इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स)

73.ईकॉम लिमिटेड (लॉजिस्टिक्स)

74.बिलसाही(बीटेक)

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: