इसी प्राम्भिक नववर्ष-2024 के उपलक्ष पर एचएसईबी वर्कर यूनियन फरीदाबाद सर्कल के सर्कल सचिव विनोद शर्मा व पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा सहित चारों यूनिटों के प्रधान एवम यूनिट सचिवों के कर कमल हाथों से सभी को हिन्दू नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं देते हुए हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के वार्षिक कैलेंडर-2024 का विमोचन किया गया ।
वार्षिक कैलेंडर विमोचन के इस शुभ अवसर पर बिजली कर्मचारी नेताओं में यूनिट ओल्ड फरीदाबाद के सचिव लेखराज चौधरी, बल्लभगढ़ यूनिट के प्रधान मदन गोपाल शर्मा व सचिव सुरेन्दर शर्मा, ग्रेटर फरीदाबाद यूनिट के प्रधान सुनील चौहान व सचिव रवि दत्त शर्मा, एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के वरिष्ठ उपप्रधान शौकीन, सचिव सोनू कुमार गोला आदि कर्मचारी नेताओं सहित भारी संख्या बल में महेन्दर, मामचन्द, राजबीर हरफला, राजेश, नरेश, दिगम्बर, नरेश, इशपाल, सुन्दर, सोनू गोला, अशोक, रवि, पुनीत, विपिन चंदीला, मोनू, कपिल, रोहित, यशपाल, सूरज, रफीक, जगदीश छांयसा, वीरसिंह रावत, योगेंद्र रावत, परवीन नागर, इकबाल, अजय, मनजीत, सतेंदर आदि बिजली कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने एचएसईबी वर्कर यूनियन जिन्दाबाद, हेड ऑफिस भिवानी जिन्दाबाद, वर्कर यूनिटी जिन्दाबाद के ज़ोरदार नारों से पूरा वातावरण यूनियन के जयघोष से गूँज उठा ।
Post A Comment:
0 comments: