Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में H.S.E.B वर्कर यूनियन ने जारी किया साल-2024 का वार्षिक कैलेंडर

H.S.E.B-WU-FBD-SPL-1
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

H.S.E.B-WU-FBD-SPL-1

क्रमांक संख्या-- H.S.E.B/WU/FBD-SPL-1, 01/04/2024/आज सेक्टर-23 स्तिथ दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद सर्कल के कार्यालय प्राँगण पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन दवारा बिजली कर्मचारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया ।  जिसमे फरीदाबाद सर्कल वर्क्स कमेटी के कर्मचारी नेताओं ने कर्मचारियों की ग्रीवेंसेज को सुना और नोट बुक में लिखा जिसके बाद नेताओं ने हिन्दू चैत्र नववर्ष-2024 जो कि सनातन हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत 2080-2081 अनुसार एक अप्रैल से नववर्ष प्रारम्भ की प्रख्याति हुई । 

इसी प्राम्भिक नववर्ष-2024 के उपलक्ष पर एचएसईबी वर्कर यूनियन फरीदाबाद सर्कल के सर्कल सचिव विनोद शर्मा व पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा सहित चारों यूनिटों के प्रधान एवम यूनिट सचिवों के कर कमल हाथों से सभी को हिन्दू नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं देते हुए हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के वार्षिक कैलेंडर-2024 का विमोचन किया गया । 

वार्षिक कैलेंडर विमोचन के इस शुभ अवसर पर बिजली कर्मचारी नेताओं में यूनिट ओल्ड फरीदाबाद के सचिव लेखराज चौधरी, बल्लभगढ़ यूनिट के प्रधान मदन गोपाल शर्मा व सचिव सुरेन्दर शर्मा, ग्रेटर फरीदाबाद यूनिट के प्रधान सुनील चौहान व सचिव रवि दत्त शर्मा, एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के वरिष्ठ उपप्रधान शौकीन, सचिव सोनू कुमार गोला आदि कर्मचारी नेताओं सहित भारी संख्या बल में महेन्दर, मामचन्द, राजबीर हरफला, राजेश, नरेश, दिगम्बर, नरेश, इशपाल, सुन्दर, सोनू गोला, अशोक, रवि, पुनीत, विपिन चंदीला, मोनू, कपिल, रोहित, यशपाल, सूरज, रफीक, जगदीश छांयसा, वीरसिंह रावत, योगेंद्र रावत, परवीन नागर, इकबाल, अजय, मनजीत, सतेंदर आदि बिजली कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने एचएसईबी वर्कर यूनियन जिन्दाबाद, हेड ऑफिस भिवानी जिन्दाबाद, वर्कर यूनिटी जिन्दाबाद के ज़ोरदार नारों से पूरा वातावरण यूनियन के जयघोष से गूँज उठा ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana-news

Post A Comment:

0 comments: