उन्होंने न केवल देश की प्रतिष्ठा को विश्व में बढ़ाया बल्कि हर भारतीय का गौरव भी बढ़ाया, यही कारण है कि आज जनता नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहती है और लगातार तीसरी बार उन्हें देश की बागडोर सौंपने का संकल्प ले चुकी है।
गुर्जर हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव गहलब, कौंडल, नांगल जाट सहित कई गांवों में आयोजित सभाओं में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव गहलब में सहरावत पाल, कौंडल में तेवतिया पाल तथा नांगल जाट में रावत पाल ने गुर्जर को खुला समर्थन देते हुए उन्हें सम्मान रुपी पगड़ी बांधी और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।
लोगों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित है, पहले सरहदों पर फायरिंग होने पर जवाबी कार्यवाही के लिए आदेश लिए जाते थे, लेकिन जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तब से हमारे फौजियों को यह आदेश है कि अगर सीमा पार से एक गोली चले तो उसका जवाब गोलियों से दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की प्रभुत्ता, एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए कार्य किए, हर वर्ग सरकार की नीतियों से आज लाभान्वित हो रहा है।
फरीदाबाद के विकास की बात करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उन्होंने बिना किसी भेदभाव के फरीदाबाद के इस सिरे से लेकर आखिरी सिरे तक समान विकास किया है, शहरों की तर्ज पर गांवों में सुविधाएं उपलब्ध करवाई है, बिजली, पानी सडक़ें जैसे मुद्दों पर युद्धस्तर पर काम किया है, गांवों को जोडऩे के लिए बेहतर सडक़ें बनवाई गई वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर बनाकर लोगों का सफर बेहतरीन बनाया गया।
उन्होंने कहा कि अगर विकास का यह दौर जारी रखना चाहते है तो आने वाली 25 मई को कमल के निशान के सामने वाला बटन दबाकर देश में तीसरी बार मोदी जी की सरकार चुने। इस अवसर पर विधायक प्रवीन डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरन सिंह तेवतिया, भाजपा नेता हरेेंद्र पाल राणा सहित सभी मौजूद लोगों ने कृष्णपाल गुर्जर को भरोसा दिलाया कि इस बार हथीन विधानसभा क्षेत्र से कृष्णपाल गुर्जर पिछले दो बार से भी ज्यादा वोटों से विजयी होंगे और नया इतिहास रचने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन मनोज रावत, होडल नगर परिषद के चेयरमैन शीशपाल, योगेंद्र सहरावत, सहजराम सहरावत, सतीश बैंसला, लेखराज सहरावत, रश्मि सहरावत, डा. लेखराज, कुलवीर देशवाल, देवी सरपंच, महेंद्र भड़ाना, संजय राणा, सुरेश कौंडन सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: