पलवल, 01 अप्रैल। जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने जिला के किसानों से आह्वान किया है कि वे 29-30 मार्च को जिला में हुई ओलावृष्टि और बारिश की वजह से नष्ट हुई फसलों का ब्यौरा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 06 अप्रैल 2024 तक अवश्य दर्ज करवाएं, ताकि जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जा चुका है और यह पोर्टल 06 अप्रैल तक खुला रहेगा। किसान इस संबंध में अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि जिन किसानों की रबी की फसल को 29-30 मार्च को हुई बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है, वे ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अवश्य पंजीकरण करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि नुकसान के आंकलन करने के लिए विशेष टीमों का गठन भी किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: