पलवल, 22 अप्रैल। जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न अनाज मंडियों व फसल खरीद केंद्रों में 20 अप्रैल रात्रि तक कुल 192150.6 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इनमें से विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 187453.6 मीट्रिक टन गेहूं को खरीद लिया गया है और इसमें ासे 51502.8 मीट्रिक टन गेहूं का उठान भी हो चुका है।
उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में पहुंचे गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 32660.2 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 77663.2 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयरहाउसिंग द्वारा 77130.2 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। खरीद किए गए गेहूं में से 51502.8 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है और 135950.8 मीट्रिक टन गेहूं उठान के लिए मंडियों में बाकी है, जिनका जल्द उठान करने के लिए आदेश दिए गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: