फरीदाबाद 5 अप्रैल । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को फरीदाबाद पार्टी कार्यालय अटल कमल में पार्टी का झंड़ा फहराएंगे।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार फरीदाबाद आ रहे नायब सैनी का स्थानीय भाजपा नेताओं ने जगह जगह भव्य स्वागत करने के कार्यक्रम बनाए हैं। करीब आधा दर्जन स्थानों पर उनका नागरिक अभिनंदन रखा गया है।
इस संबंध में तैयारियों को लेकर अध्यक्ष राजकुमार वोहरा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय सेक्टर-15 में हुई। इस बैठक में जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, मनोज वशिष्ठ, मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजबाला सरधाना, राजू ठाकुर, भगवान सिंह, शोभित अरोड़ा, फहीम खान, गौरव तंवर उपस्थित रहे । ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी फरीदाबाद आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका ढोल नगाड़ों व फूलमालाओं से भव्य तरीके से स्वागत अभिन्दन किया जायेगा। जिला कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पार्टी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा का ध्वज फहराएंगे।
इस अवसर जिसमें भाजपा फरीदाबाद के बूथ से लेकर शीर्ष तक के नेता केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, विधायक, जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे । राजकुमार वोहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रथम फरीदाबाद आगमन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । फरीदाबाद पहुँचने पर सर्वप्रथम सराय टोल पर उनका विधायक राजेश नागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा ।
क्यूआरजी चौक सेक्टर 16 फरीदाबाद में मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़ द्वारा उनका स्वागत अभिनन्दन किया जायेगा । उसके बाद मुख्यमंत्री भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पहुंचेंगे और पार्टी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी धवज फहराएंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका सम्मान व स्वागत किया जायेगा। उसके बाद विधायक नरेन्द्र गुप्ता के सेक्टर 11 स्थित विधायक कार्यालय पर, रेस्ट हाउस बल्लभगढ़ में कैबिनेट मूलचंद शर्मा द्वारा और पृथला के देवांश वाटिका में विधायक नयनपाल रावत द्वारा अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजितकिया जायेगा । राजकुमार वोहरा ने बताया कि कि फरीदाबाद के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुरे उत्साह और निष्ठा के साथ इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए हैं ।
फरीदाबाद जिले के सभी भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्वागत के लिए बेहद उत्साहित है और अलग अलग अंदाज में पूरी भव्यता के साथ जोरदार अंदाज में उनका स्वागत करेंगे । भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और फरीदाबाद के अन्य क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग भी कार्यकमों में उपस्थित रहेंगे और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के फरीदाबाद पहुचने पर जोरदार स्वागत और सम्मान करेंगे । पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर फरीदाबाद जिले के हर बूथ पार्टी भाजपा स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जायेगा ।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, पंकज रामपाल, लक्ष्मण तंवर, पंकज सिंगला, सुखबीर शर्मा मलेरना, ज़िला सचिव सुनीता बघेल, पंकज सिवाल, गोल्डी अरोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, दीपक डागर, सोशल मीडिया संयोजक सचेत जैन, ज़िला कार्यालय सचिव सचिन कुमार, मीडिया सह प्रभारी राज मदान, आई टी सह संयोजक शिवम रतन, प्रिया सहगल, पुनीता झा, सीमा भरद्वाज, मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, नीरज मित्तल, हरीश धनखड़, गिरिराज त्यागी, प्रकोष्ठों और विभागों के संयोजक और जिले व मंडल के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Post A Comment:
0 comments: