नवीन जयहिंद साथियों सहित बाबा श्याम सेवा समिति द्वारा गांव मोखरा खेड़ी(रोहतक), गांव बहुअकबरपुर, गांव मायना, गांव गांधरा, और रोहतक के राजेंद्र नगर में आयोजित खाटू श्याम बाबा के समारोह में आशीर्वाद लेने पहुँचे।इस अवसर पर नवीन जयहिंद खाटू श्याम बाबा से प्रदेश की जनता की ख़ुशहाली और स्वस्थ रहने के लिए कामना की। जयहिंद ने साथियों सहित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया ।
जयहिंद ने कहा कि ये उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें आज बाबा श्याम के दरबार में हाजरी लगाने का मौक़ा मिला । जयहिंद ने हारे को ही सहारा देने वाला ही असली खाटू श्याम का भक्त है । ग़रीब और ज़रूरतमंद की मदद करने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए और सैदव मानवता की सेवा के लिए आगे रहना चाहिए
Post A Comment:
0 comments: