Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भाजयुमो जिला अध्यक्ष शोभित अरोड़ा ने की जिला संगठन में संगठानात्मक नियुक्तियां

jila-adhyaksh-bjp
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद 11 मार्च । भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शोभित अरोड़ा द्वारा भाजपा युवा मोर्चा जिला संगठन का विस्तार करते हुए जिला पदाधिकारियों की संगठानात्मक नियुक्तियां की । 2 जिला महामंत्री, 6 उपाध्यक्ष 6 जिला सचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया और सोशल मीडिया प्रमुखों के साथ 20 कार्यकर्ताओं को जिले की टीम में दायित्व दिए गए हैं । कार्तिक वशिष्ठ और परवीन चंदीला को जिला महामंत्री, करण गोयल, आदेश यादव, कृष्ण आर्य, नवीन शर्मा, सचिन मंडोतिया और पूरब भडाना को जिला उपाध्यक्ष, कंचन डागर, अनिकेत सिंह, अनिल मलिक, अजय चौधरी, विशाल बैंसला, पुलकित कपूर को जिला सचिव, तुषार जिंदल कोषाध्यक्ष, रोबिन को जिला सह कोषाध्यक्ष, गौतम खन्ना को जिला मीडिया प्रमुख, शिप्रा सिंह को जिला सोशल मीडिया संयोजक , आशीष को जिला मीडिया सह संयोजक, और रजत जयसवाल को जिला कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया हैं। शोभित अरोड़ा ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा की उपस्थिति में जिला पदाधिकारियों की संगठनात्मक नियुक्तियां कीं ।

राजकुमार वोहरा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला भाजपा संगठन में युवा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और युवा मोर्चा की नई टीम का गठन होने से जिला संगठन और अधिक मजबूत होगा ।  शोभित अरोड़ा ने कहा कि सभी नव नियुक्त युवा पदाधिकारी पूर्ण निष्ठां और लगन के साथ संगठन को मजबूती देने का कार्य करेंगें और लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर भाजपा की मोदी सरकार लाने व मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने हेतु अपनी भूमिका का निर्वहन कर फरीदाबाद सीट को पहले से ज्यादा मतों से जिताने का कार्य करेंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: