Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भाईचारे व एकता का प्रतीक होता है होली का त्यौहार : गौड़

ekta-ke-prateek-hai-holi-ka-tyohar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पं. योगेश गौड़ एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुमित गौड़ के द्वारा सेक्टर-18 मार्किट हुडा ग्राउंड में सर्व समाज का होली मिलन समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा होली के रसिया का आयोजन किया गया वहीं सुप्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी व अन्य कवियों ने अपनी कविताओं सेे समां बांधा। कांग्रेसी नेता योगेश गौड़ और सुमित गौड़ ने कार्यक्रम में आने वाले नेताओं व गणमान्य लोगों का फूल बरसाकर एवं चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया। 

इस अवसर पर पूर्वमंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, पूर्वमंत्री करण सिंह दलाल, विधायक नीरज शर्मा, जेपी नागर, यशपाल नागर, पूर्व विधायक ललित नागर, युवा कांग्रेसी नेता रिंकू चंदीला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, एडवोकेट संजीव चौधरी, पूर्व मेयर अत्तर सिंह भड़ाना, पूर्व डिप्टी मेयर बंसत विरमानी, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व पार्षद जगन डागर, रोहित सिंगला, अनिल शर्मा, कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज, मनोज अग्रवाल, कांग्रेसी नेता सतबीर डागर, आप पार्टी के नेता धर्मबीर भड़ाना, प्रवेश मेहता, रतन लाल शर्मा, संचित कोहली, वरिष्ठ एडवोकेट ओपी शर्मा, अधिवक्ता अनिल पाराशर, एडवोकेट वंदना जी, एडवोकेट अनुज शर्मा, एडवोकेट संदीप पाराशर, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, किशन अत्री, इकबाल कुरैशी, साहिल भाई, जयदीप पाराशर, सीमा जैन, रेनू चौहान, वेदपाल दायमा, मनधीर मान, किशन ठाकुर, नरेश शर्मा, सरवन महेश्वरी सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। 

इस मौके पर सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि लोगों को होली की त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है, जो हमारी भारतीय संस्कृति का दर्शाता है। होली के दिन हम सभी को अपने गिले-शिकवे खत्म करके एकता के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज इतनी बड़ी तादाद में इस होली मिलन समारोह में एकत्रित हजारों लोगों की संख्या ने यह साबित कर दिया कि लोग उनसे कितना स्नेह करते है। इस भव्य कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गाे ने बढ़चढकऱ हिस्सा लिया और इस आयोजन का जमकर लुत्फ उठाया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: