Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पृथला क्षेत्र के चार गांवों में आवागमन होगा सुगम : नयनपाल रावत

Prithala-sadak-nirmaad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने 1.26 करोड़ की लागत से क्षेत्र की चार गांवों की दो प्रमुख सडक़ों के निर्माण कार्य का आज ग्रामीणों से नारियल फूड़वाकर शुभारंभ करवाया। इन सडक़ों में 105.88 लाख से नरहावली से गढख़ेड़ा तक बनने वाली 2150 मीटर की सडक़। यह दोनों सडक़ें वर्षाे से बदहाल और कच्ची थी, जिन्हें बनाने की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी, विधायक नयनपाल रावत के प्रयासों से यह सडक़ें पहली बार बनवाई जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर विधायक नयनपाल रावत का स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि क्षेत्र में सडक़ों के नवीनीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है क्योंकि जब सडक़ें बेहतर होगी तो लोगों को आवागमन में सहूलियतें मिलेगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

श्री रावत ने कहा कि मनोहर सरकार में पृथला क्षेत्र का समुचित विकास किया जा रहा है, प्रत्येक गांव में समान रूप से विकास किया जा रहा है और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से जो विकास का वायदा किया था, उस वायदे को उन्होंने धीरे-धीरे पूरा किया है और क्षेत्र के विकास की आवाज को पुरजोर तरीके से हरियाणा विधानसभा में उठाया है। 

श्री रावत ने कहा कि पृथला क्षेत्र उनका परिवार है और एक लायक बेटे की तरह वह इस क्षेत्र की सेवा में समर्पित है। इस अवसर पर ब्लाक समिति अध्यक्ष चंद्रपाल, गुल्लू मास्टर जी, ओमबीर चेयरमैन, निखिल बीसला, दानी सरपंच, धर्मेन्द्र हुड्डा, विनोद चौधरी, सतबीर मास्टर, ओमपाल, प्रकाश, विवेक सैनी, दीपक, शीशराम, जीतू भारद्वाज, रमेश, सुखबीर, सुरेश, राजू सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: